एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी सस्ते महंगे कई प्लान्स ऑफर करती है. कंज्यूमर्स को अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए मिनिमम रिचार्ज प्लान की जरूरत होती है. यानी एयरटेल यूजर्स को महीने में कम से कम एक ऐसा रिचार्ज करना होगा, जिससे उनका सिम कार्ड एक्टिव रह सके.
अगर आप भी एयरटेल का सिम कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं, तो कंपनी कुछ आकर्षक प्लान्स ऑफर करती है. इन प्लान्स को कंपनी ने स्मार्ट रिचार्ज प्लान्स नाम दिया है. इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी, 30 दिनों की वैलिडिटी और एक महीने की वैलिडिटी वाले तीन प्लान्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 99 रुपये का एक प्लान आता है. इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. यानी आप इस रिचार्ज के बाद अपनी सिम कार्ड को 28 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा भी मिलता है.
इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इसके लिए यूजर्स को 109 रुपये का रिचार्ज करना होगा. एयरटेल का ये प्लान 200MB डेटा के साथ आता है. रिचार्ज में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान भी ऊपर वाले प्लान की तरह ही है.
अगर आप एक महीने तक सिम कार्ड एक्टिव रखना चाहते हैं, तो एयरटेल के पोर्टफोलियो में एक और प्लान है. इस प्लान के लिए आपको 111 रुपये खर्च करना होगा. इसमें यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा.
इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा मिलता है. तीन ही प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड खर्च करने होंगे. लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के 1.5 रुपये का चार्ज लगेगा.