scorecardresearch
 

पूरे एक महीने एक्टिव रहेगी SIM, रोज मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स, ये हैं Airtel के प्लान्स

Airtel One Month Validity Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियों ने पोर्टफोलियो में हाल-फिलहाल एक महीने की वैलिडिटी वाला रिचार्ज जुड़ गया है. एयरटेल भी ऐसे दो रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है, जिसमें एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. इन प्लान्स में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.

Advertisement
X
Airtel के एक महीने की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स
Airtel के एक महीने की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स

रिचार्ज प्लान्स में एक बड़ा बदलाव चुपके से हुआ और अब हम सभी को उसकी आदत हो चुकी है. बात हो रही है वैलिडिटी की, जिसे टेलीकॉम कंपनियों ने बड़ी ही चालाकी से कम कर दिया. सस्ते रिचार्ज के नाम पर कब एक महीने की वैलिडिटी 28 दिन और फिर 24 व 21 दिनों में बदल गई, किसी को पता नहीं चला. 

Advertisement

भले ही कंज्यूमर्स के लिए कंपनियों ने इसे आम कर दिया हो, लेकिन TRAI की नजर इस पर बनी रही. यही वजह है कि TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों से ऐसे प्लान्स लॉन्च करने के लिए कहा, जो एक महीने की वैलिडिटी से साथ आते हों.

ट्राई के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने ऐसा किया भी. Airtel की बात करें तो कंपनी के पोर्टफोलियो में दो ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जो एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

दोनों ही रिचार्ज प्लान्स में कंज्यूमर्स को पूरे एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. दोनों अलग-अलग डेटा बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स. 

Airtel का 111 रुपये का प्लान  

ये कंपनी का एक महीने की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. इसमें यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम, 200MB डेटा मिलता है.

Advertisement

सब्सक्राइबर्स को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से लोकल और STD कॉल्स मिलेंगी. वहीं लोकल SMS एक रुपये के रेट से और STD SMS 1.5 रुपये के रेट से मिलेंगे. 

319 रुपये का रिचार्ज प्लान 

कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरा प्लान 319 रुपये का है. इसमें यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. रिचार्ज में यूजर्स को 2GB डेटा प्रतिदिन मिलता है.

इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट्स भी मिलेगा. इस प्लान में आपको Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन, Apollo Circle, फास्टैग कैशबैक और फ्री हैलोट्यून का भी फायदा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement