एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई आकर्षक प्लान्स आते हैं. कंपनी मोबाइल रिचार्ज प्लान्स के साथ कुछ ऐसे भी प्लान ऑफर करती है, जिसमें आपको कई सर्विसेस मिलती हैं. ऐसी ही एक सर्विस Airtel Black है. ये सर्विस उन यूजर्स के लिए है, जो मल्टीपल सेगमेंट में एयरटेल की सर्विस चाहते हैं. इसमें TV, वाईफाई और OTT का एक्सेस मिलेगा.
कंज्यूमर्स किफायती कीमत पर Wi-Fi, TV और OTT की सर्विस हासिल कर सकते हैं. इसके लिए कंज्यूमर्स एयरटेल के फिक्स्ड प्लान ट्राई कर सकते हैं या फिर कस्टम प्लान का ऑप्शन चुन सकते हैं. इस लिस्ट में सबसे सस्ता प्लान 699 का है. आइए जानते हैं इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की डिटेल्स.
Airtel Black के इस प्लान की कीमत 699 रुपये है. इसमें आपको कोई भी मोबाइल कनेक्शन नहीं मिलेगा, लेकिन ये उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो टीवी और फाइबर का बेनिफिट चाहते हैं. कंपनी की मानें तो 699 रुपये के इस प्लान में कंज्यूमर्स को 2199 रुपये का बेनिफिट मिलेगा.
इस प्लान में कस्टमर्स को Xstream Fiber कनेक्शन मिलेगा, जिसमें 40Mbps की स्पीड से डेटा दिया जाएगा. कंज्यूमर्स को इस पूरे प्लान में 3.33TB डेटा मिलेगा. इसके अलावा कंज्यूमर्स को एक फिक्स्ड लाइन वॉयस कॉलिंग बेनिफिट के साथ मिलेगा. इस पर कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है.
इसके अलावा कंज्यूमर्स को DTH कनेक्शन मिलेगा, जिसकी कीमत 300 रुपये है. इतना ही नहीं यूजर्स को Disney+ Hotstar, Airtel Xstream Premium का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. DTH सर्विसेस के लिए एयरटेल कंज्यूमर्स को Xstream Box कंपनी की तरफ से मिलेगा.
कंपनी की मानें तो कंज्यूमर्स 4000 रुपये की एडवांस पेमेंट कर सकते हैं. इस पेमेंट को फ्यूचर बिल्स में एडजस्ट किया जा सकता है. वहीं कंपनी का कहना है कि अगर आप एयरटेल ब्लैक की नई सर्विस खरीदते हैं, तो आप अगले 30 दिनों के लिए सर्विस फ्री मिलेगी.
एयरटेल के मुताबिक, ये सभी सुविधाएं 2199 रुपये के प्लान में मिलती हैं. मगर यूजर्स 699 रुपये + टैक्सेस की कीमत पर ही इसे हासिल कर सकते हैं. एयरटेल ब्लैक के 40Mbps की स्पीड वाले डेटा प्लान के लिए ही 499 रुपये + टैक्सेस मंथली खर्च करने होते हैं.