scorecardresearch
 

Airtel Recharge: एयरटेल यूजर्स को झटका, अब नहीं मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन, कई प्लान्स में बंद हुई सर्विस

Airtel Recharge Plan: एयरटेल ने अपने कई प्लान्स से Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का ट्रायल खत्म कर दिया है. यूजर्स को अब रिचार्ज पर इस फ्री सर्विस का फायदा नहीं मिलेगा. हालांकि, कुछ प्लान्स में इसका बेनिफिट अभी भी है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Airtel Plans
Airtel Plans
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Airtel ने कई रिचार्ज में नहीं मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
  • प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का मिलता था ट्रायल
  • कंपनी पहले देती थी एक महीने का फ्री ट्रायल

टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर्स को अपने प्लान में बंडल करके यूजर्स को लुभाती हैं. ऐसे ही कई प्लान्स में Airtel अपने यूजर्स को Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का ट्रायल ऑफर करता था. कंपनी ने ज्यादातर प्लान्स में Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन के ट्रायल को अब हटा दिया है.

Advertisement

पिछले साल कंपनी ने Airtel Thanks ऑफर में प्राइम वीडियो का ट्रॉयल देना शुरू किया था. एयरटेल सिर्फ एक महीने का ट्रायल ऑफर कर रहा था. ट्रायल कई रिचार्ज प्लान्स के साथ बंडल में आता था, जो अब नहीं मिलेगा.

कितने दिनों के लिए मिलता था ट्रायल?

Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन के ट्रायल में यूजर्स को स्मार्टफोन पर एक महीने के लिए एक्सेस मिलता है. यह एक अच्छा ऑफर था, जिसे कंपनी ने हटा दिया है.

जैसा की बताया गया है कि यह ऑफर कई प्लान्स में अब नहीं मिलेगा, लेकिन सभी प्लान्स से इसे रिमूव नहीं किया गया है. यानी कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे भी हैं, जिसमें यह ऑफर मिलता रहेगा. 

इन प्लान्स में अभी भी मिलेगा फायदा 

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब एयरटेल के पोर्टफोलियो में सिर्फ दो रिचार्ज प्लान हैं, जिसमें Amazon Prime Video का मोबाइल एडिशन ट्रायल मिलेगा. कंपनी 108 रुपये और 359 रुपये के रिचार्ज प्लान में यह ऑफर दे रही है.

Advertisement

जहां 359 रुपये का वाउचर एक सामान्य रिचार्ज प्लान है, वहीं 108 रुपये में यूजर्स को 4G डेटा ऑनली प्लान मिलता है. हालांकि, एयरटेल ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को एयरटेल थैंक्स के तहत प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

खास बात ये है कि इन दोनों प्लान्स में आपको ट्रायल नहीं बल्कि पूरा सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 359 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जबकि 108 रुपये के प्लान में 30 दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

Airtel Thanks के फायदे 

इसके साथ ही इन प्लान्स में यूजर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, Apollo 24/7, विंक म्यूजिक, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री हैलो ट्यून का लाभ मिलेगा.

108 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलता है. चूंकि यह एक डेटा बूस्टर है, इसलिए आपको SMS या कॉलिंग लाभ नहीं मिलेगा. इसकी वैलिडिटी यूजर के बेस प्लान के बराबर होगी. 

Advertisement
Advertisement