scorecardresearch
 

Airtel का स्मार्ट रिचार्ज, 100 रुपये से कम में डेटा, कॉल और SMS, साथ में फुल टॉकटाइम भी

Airtel Recharge Plan: अगर आप एक अफोर्डेबल एयरटेल रिचार्ज प्लान चाहते हैं, तो कंपनी का स्मार्ट रिचार्ज ट्राई कर सकते हैं. 100 रुपये से कम कीमत वाला यह प्लान डेटा, कॉल और एसएमएम सर्विस के साथ आता है. आइए जानते हैं एयरटेल के इस खास प्लान की मुख्य बातें.

Advertisement
X
Airtel
Airtel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Airtel दे रहा स्मार्ट रिचार्ज प्लान
  • 100 रुपये से कम में आता है प्रीपेड प्लान
  • डेटा और दूसरी सर्विस के साथ मिलेगा फुल टॉकटाइम

एयरटेल अपने यूजर्स को कई तरह के प्लान ऑफर करता है. खासकर प्रीपेड यूजर्स के लिए कंपनी कई प्लान्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़ती रहती है. ऐसा ही एक प्लान 'एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज' है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो अपने सिम को सेकेंडरी ऑप्शन के तौर पर यूज करना चाहते हैं.

Advertisement

कंपनी 100 रुपये से कम में यह प्लान ऑफर करती है और इसका नाम स्मार्ट रिचार्ज है. इस प्लान की मदद से आप अपने एयरटेल सिम को एक्टिव रख सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Airtel का स्मार्ट रिचार्ज 

अगर आप अपने Airtel SIM को लंबे समय तक रिचार्ज नहीं करते हैं, तो कंपनी सिम कार्ड को डिएक्टिवेट कर देगी. सिम को एक्टिवेट रखने के लिए यूजर्स को समय-समय पर अपने नंबर को रिचार्ज करना होता है.

ऐसे यूजर्स जो सेकेंडरी सिम के तौर पर एयरटेल को यूज करते हैं, उन्हें रिचार्ज करना काफी खलता है. इस तरह के यूजर्स के लिए ही स्मार्ट रिचार्ज प्लान है. इस प्लान की मदद से यूजर्स अफोर्डेबल प्राइस पर अपने एयरटेल सिम को एक्टिवेट रख सकते हैं.

इसकी कीमत 99 रुपये है. ध्यान रहे कि कंपनी ने इसे सेकेंडरी सिम प्लान के तौर पर लॉन्च नहीं किया है. बल्कि यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए एक अफोर्डेबल ऑप्शन है. 99 रुपये के रिचार्ज में Airtel यूजर्स को 200MB डेटा मिलता है. 

Advertisement

मिलेगा फुल टॉक टाइम

इसके साथ ही आपको 99 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा. आप एक पैसे प्रति सेकेंड की दर पर लोकल कॉल्स कर सकते हैं. वहीं 1 रुपये प्रति SMS के चार्ज पर लोकल और 1.5 रुपये की दर पर STD SMS भेज सकते हैं.

यह प्लान आपके सिम को 28 दिनों तक एक्टिवेट रखेगा. नवंबर 2021 से पहले यह प्लान 79 रुपये में आता था. पिछले साल टेलीकॉम कंपनी ने पूरे प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ इसकी कीमत में भी इजाफा किया. अब कंपनी का स्मार्ट प्लान 99 रुपये में आता है.

Advertisement
Advertisement