Airtel अपनी म्यूजिक सर्विस Wynk Music को बंद कर रहा है. कंपनी जल्द ही इसे बंद कर देगी. इसके साथ ही कंपनी एयरटेल ने Apple के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे कंज्यूमर्स को म्यूजिक और वीडियो कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. कंपनी Apple TV+ और Apple Music का एक्सेस अपने कस्टमर्स को देगी.
ये दोनों ही सर्विसेस इस साल के अंत तक कंज्यूमर्स को मिलने लगेंगी. PTI के मुताबिक, कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया, 'हम इसकी पुष्टि करते हैं कि Wynk Music सर्विस बंद होने वाली है और इसके सभी कर्मचारी Airtel इकोसिस्टम का हिस्सा बन जाएंगे.'
जिन यूजर्स ने Airtel की म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Wynk Premium को सब्सक्राइबर किया है, उन्हें Apple Music का एक्सेस मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो एयरटेल अगले कुछ महीनों में Wynk Music की सर्विस को बंद करेगा. ब्रांड ने इस सर्विस को 10 साल पहले लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें: Airtel का 3 महीने का सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी कॉल, डेटा और लाइव टीवी चैनल्स
इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी. Wynk Music सर्विस पर सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 10 करोड़ है. नई डील के तहत Apple TV+ को एयरटेल की वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Xstream में इंटीग्रेट किया जाएगा. इसका एक्सेस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत मिलेगा.
हालांकि, एयरटेल ने ये जानकारी नहीं दी है कि ये डील किन शर्तों पर या किस कीमत पर हुई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Airtel ने Wynk Music को बंद करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि इसे बिना मोनेटाइजेशन प्लान के चलाने का कोई कमर्शियल मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें: Airtel का 30 दिन वाला सस्ता रिचार्ज, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल, 3GB डेटा
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े एक शख्स ने बताया, 'भारत में म्यूजिक स्ट्रीमिंग मोनेटाइजेशन कम है. एयरटेल एक बेहतर सर्विस ऑफर करना चाहता है. ऐपल ग्लोबल मार्केट में जमा हुआ प्लेयर है. इस पार्टनरशिप से ऐपल को भारत में सब्सक्राइबर्स बढ़ाने में मदद मिलेगी.'
इस पार्टनरशिप के तहत एयरटेल Apple Music का सब्सक्रिप्शन ज्यादा बेहतर और Apple के मुकाबले कम रेट पर ऑफर कर पाएगा. ये प्लान्स एयरटेल कस्टमर्स के लिए एक्सक्लूसिव होंगे और दूसरे टेलीकॉम आपरेटर्स के जरिए इन प्लान्स को एक्सेस नहीं किया जा सकेगा.