Bharti Airtel टेलीकॉम सर्विस के अलावा और भी कई सर्विसेस ऑफर करती है. इनमें से ही एक सर्विस का नाम Airtel Xsafe है. इसके तहत एयरटेल अपने यूजर्स को सिक्योर और पीसफुल सर्विस प्रोवाइड करता है. दरअसल, Airtel Xsafe एक ऐसी सर्विस है, जिसमें कंपनी कंज्यूमर्स को 99 रुपये हर महीने के खर्चे पर सिक्योरिटी कैमरा ऑफर करती है.
यूजर्स इसे एक साल के लिए 999 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर भी ले सकते हैं. कंज्यूमर्स अपनी सुविधा के हिसाब से जितने चाहते उतने सिक्योरिटी कैमरा ऑफिस या फिर घर के लिए Airtel से ले सकते हैं. हालांकि, कैमरों की संख्या के साथ ही सर्विस की कॉस्ट भी बढ़ेगी. आइए जानते हैं इस सर्विस की खास बातें.
Airtel Xsafe के तहत यूजर्स को कई सारे फीचर्स मिलते हैं. इसमें यूजर्स को पर्सन डिटेक्शन, Full HD वीडियो, टू-वे टॉक, क्लाउड स्टोरेज, रिकॉर्ड लाइव, लाइफ टाइम कॉल और फील्ड सपोर्ट, डाउनलोड और शेयर वीडियो, पेरीमीटर जोनिंग, मोशन सेंसिटिविटी कंट्रोल, मोशन डिटेक्शन और इन-बिल्ट अलार्म डिवाइस मिलता है. Airtel Xsafe में यूजर्स को तीन कैमरा मिलते हैं.
एयरटेल इस सर्विस में तीन कैमरा ऑफर करता है. इसमें आपको Sticky Cam, 360 डिग्री कैमरा और एक एक्टिव डिफेंस कैमरा मिलता है. Sticky Cam की कीमत 2499 रुपये है, जो सबसे किफायती ऑप्शन है. वहीं 360 डिग्री कैमरा और एक्टिव डिफेंस कैमरा की कीमत क्रमशः 2,999 रुपये और 4,499 रुपये है.
भारती एयरटेल फायर ब्रॉडबैंड सर्विस भी प्रोवाइड करती है, जिसका नाम Airtel Xstream Fiber है. इस सर्विस में यूजर्स को लगातार और भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है, जिससे सिक्योरिटी कैमरा बिना किसी दिक्कत के काम कर सकते हैं. हालांकि, यह सर्विस सभी शहरों में फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन एयरटेल इसे जल्द ही देश के हर शहर तक पहुंचाने में लगा हुआ है. ध्यान दें कि Airtel Xsafe की सर्विस खरीदने के लिए आपको कम से कम एक कैमरा Airtel से खरीदना होगा.