scorecardresearch
 

Airtel Xstream AirFiber सर्विस लॉन्च, एक साथ 64 डिवाइस पर चलेगा 5G इंटरनेट

Airtel Xstream AirFiber 5G Price: एयरटेल ने जियो से आगे निकलते हुए भारत में अपनी Xstream AirFiber सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस की मदद से आप कई डिवाइसेस पर एक साथ 5G इंटरनेट यूज कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने एक प्लान भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस डिवाइस की और प्लान की कीमत.

Advertisement
X
Airtel Xstream AirFiber 5G सर्विस भारत में लॉन्च
Airtel Xstream AirFiber 5G सर्विस भारत में लॉन्च

Airtel प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह की सर्विसेस ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में ब्रॉडबैंड, मोबाइल और दूसरे नेटवर्क सर्विसेस मिलती हैं. अपनी सर्विसेस को एक्सपैंड करते हुए टेलीकॉम ऑपरेटर ने सोमवार को एक नई सर्विस लॉन्च की है. हम बात कर रहे हैं Airtel Xstream AirFiber की. 

Advertisement

इसके नाम से ही आप इस सर्विस के बारे में बहुत कुछ समझ सकते हैं. ये एक फिक्स्ड वायरलेस सर्विस है. इसकी मदद से कंपनी इंटरनेट कनेक्टिविटी को बेहतर करना चाहती है.

वहीं कंपनी ने इस सर्विस को लॉन्च करते हुए जियो से आगे निकल गई है. जियो ने पिछले साल ही Jio AirFiber को इंट्रोड्यूस कर दिया था, लेकिन अभी तक ये सर्विस लॉन्च नहीं हुई है. आइए जानते हैं Airtel Xstream AirFiber की खास बातें. 

Airtel Xstream AirFiber में क्या है खास? 

एयरटेल ने इस सर्विस को दिल्ली और मुंबई में लॉन्च कर दिया है. ये भारत की पहली 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस है, जिसे आप एक डिवाइस की मदद से एक्सेस कर सकते हैं. FWA डिवाइस एक टावर जैसे डिजाइन के साथ आता है. इसे आप सिर्फ कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

ये Wi-Fi 6 सपोर्ट के साथ आता है. यानी इसमें आपको हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी. इसकी मदद से ग्रामीण इलाकों में भी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी. FWA की मदद से यूजर्स बिना किसी ऑप्टिकल केबल और कॉपर लाइन के ही हाई स्पीड इंटरनेट यूज कर सकते हैं. 

कितनी है कीमत

Xstream AirFiber की मदद से आप बड़ी ही आसानी से 64 डिवाइसेस को एक वक्त पर कनेक्ट रख सकते हैं. आप इसकी मदद से लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे डिवाइसेस को यूज कर सकेंगे. इसके लिए यूजर्स को 2500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना होगा. 

फिलहाल आपको इसके साथ सिर्फ एक प्लान ही मिलेगा. 100Mbps के प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति माह है. 6 महीने के लिए ये प्लान 4,435 रुपये की कीमत पर मिलेगा. ये मंथली चार्ज पर उपलब्ध होगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. Xstream AirFiber को आप दिल्ली-मुंबई में एयरटेल के स्टोर से खरीद सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement