Airtel ने अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस यानी Airtel Xstream Box की कीमत घटा दी है. कंपनी ने Airtel Xstream बॉक्स की कीमत 499 रुपये कम करके 2 हजार रुपये कर दी है. एयरटेल का एक्सस्ट्रीम बॉक्स नए जमाने का DTH टेलीविजन बॉक्स होगा, जो किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकता है. ध्यान रहे कि नई कीमत उन कस्टमर्स के लिए हैं, जो एक्सस्ट्रीम बॉक्स के साथ नया एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन ले रहे हैं. अब कंपनी डायरेक्ट टू होम डेट-टॉप बॉक्स के साथ Amazon Prime Video, Disney + Hotstar और दूसरी OTT सर्विसेस ऑफर कर रही है.
एयरटेल ने सितंबर 2019 में एक्सस्ट्रीम बॉक्स को एक्सस्ट्रीम स्टिक के साथ लॉन्च किया था. उस वक्त इन प्रोडक्ट्स की कीमत 3,999 रुपये थी. अब एयरटेल की वेबसाइट पर Airtel Xstream Box की कीमत घटकर दो हजार रुपये हो गई है. कंपनी ने पहले भी इसकी कीमत घटाई थी और उसके बाद यह डिवाइस 2,499 रुपये में मिल रहा था.
कंपनी ने ना सिर्फ इसकी कीमत कम की है, बल्कि अब इस पर कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. नए कस्टमर्स को Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video, Sony LIV, Eros Now, Hungama और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा. रिवाइज्ड प्राइस केवल नया कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए होगा.
हालांकि, नई कीमत सीमित समय के लिए हो सकती है. Airtel Xstream Box एंड्रॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है और इसमें Google Play Store के जरिए 5000 से ज्यादा ऐप्स और गेम्स का एक्सेस मिलता है.
यह डिवाइस इन-बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ आता है और इसमें गूगल असिस्टेंट वॉयस सर्च और स्मार्टफोन को रिमोट और गेम पैड की तरह यूज करने की सुविधा भी मिलती है. एयरटेल एक्सस्ट्रीम बॉक्स को यूज करने के लिए वाई-फाई की जरूरत होती है. इसकी स्ट्रीमिंग क्वालिटी आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर करती है.