scorecardresearch
 

आलिया भट्ट के साथ काम करने वाला ये कलाकार हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, कभी ना करें ये गलती

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ काम करने वाले एक्टर शांतनु माहेश्वरी एक साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. उनके साथ 5 लाख रुपये की ठगी हुई है. साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से उनको शिकार बनाया है. एक्टर ने बताया कि उन्होंने ना तो किसी के साथ OTP शेयर किया और ना ही किसी लिंक पर क्लिक किया. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Cyber fraud में लुटे 5 लाख रुपये.
Cyber fraud में लुटे 5 लाख रुपये.

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ काम करने वाले एक्टर शांतनु माहेश्वरी ने अपने रोल से काफी चर्चा बटोरी थी. अब वही एक्टर शांतनु माहेश्वरी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. इस साइबर ठगी के केस में उनके बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये उड़ा लिए. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके तैयार कर रहे हैं. साइबर ठगी के एक ऐसे ही केस के शिकार शांतनु माहेश्वरी हो गए हैं. इस साइबर ठगी में उनके क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

एक्टर ने बताया कि उनकी जानकारी के बिना उनके क्रेडिट कार्ड का वर्चुअल कार्ड तैयार किया. इसके बाद उस कार्ड का इस्तेमाल किया गया. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस दौरान ट्रांजैक्शन की उन्हें कोई इंफोर्मेशन ही नहीं मिली. आखिर में उनके क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई.

ये भी पढ़ेंः 'Facebook फाउंडर Mark Zuckerberg की हो सकती है मौत!' आखिर Meta ने क्यों कहा ऐसा 

नहीं दिया कोई OTP  

एक्टर ने बताया कि यह कार्ड उनकी परमिशन के बिना जनरेट हो गया. इस दौरान ना तो उन्होंने किसी को OTP शेयर किया और ना ही कोई डिटेल्स दी. उन्होंने कहा कि यह ना सिर्फ मेरे लिए खतरनाक है, बल्कि दूसरे लोग भी इस तरह के साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं. 

Advertisement

साइबर फ्रॉड की कब मिली जानकारी

एक्टर शांतनु माहेश्वरी को इस साइबर फ्रॉड की जानकारी, तब मिली, जब वे एक रेस्टोरेंट में पेमेंट करने जा रहे थे. पेमेंट के दौरान उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म हो गई है.  जब उन्होंने कार्ड की लिमिट चेक की, तो उन्हें पता चला उनके कार्ड की मैक्सिमम लिमिट एक्सीड कर गई है. इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क किया. 

ये भी पढ़ेंः एक मैसेज करते ही पीछे पड़ गए F-18 फाइटर जेट, भूल कर भी ना करें ऐसी गलती

शांतनु माहेश्वरी कोरियोग्राफर भी हैं

शांतनु माहेश्वरी अभिनेता के साथ-साथ कोरियोग्राफर भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में टीवी शो दिल दोस्ती डांस से की थी. वे खतरों के खिलाड़ी-8, झलक दिखला जा-9 और नच बलिए 9 जैसे रिएलिटी शो में नजर आ चुके हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement