चीनी स्टार्टअप DeepSeek की पॉपुलैरिटी के बीच एक और चाइनीज AI मॉडल ने दस्तक दे दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी टेक कंपनी Alibaba ने बुधवार को नया AI Model लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Qwen 2.5-Max है.
Alibaba के क्लाउड डिविजन ने दावा किया है कि Qwen 2.5 की परफोर्मेंस काफी बेहतर है. परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी ने दावा है कि Qwen 2.5-Max ने DeepSeek R1, OpenAI के GPT-4o, Meta के Llama-3.1-405B और DeepSeek के V3 को भी पछाड़ दिया.
यह भी पढ़ें: DeepSeek पर कैसे बनाएं अकाउंट ? यहां जानें पूरा प्रोसेस
AI इंडस्ट्री में जल्दी सफलता पाने और सबसे आगे बने रहने की शुरुआत हो चुकी है. Deepseek की सफलता ने कई बड़ी AI कंपनियों के बीच भी खलबली मचा दी है. इस रेस में सभी को आगे रहना है, ऐसे में Alibaba भी इस रेस में शामिल हो गया है.
Alibaba के घरेलू शहर हांग्जो में सिर्फ 20 महीने पहले शुरु हुए स्टार्टअप DeepSeek ने AI इंडस्ट्री के अंदर नया मुकाम हासिल कर लिया है. इतना ही नहीं, ये प्लेटफॉर्म अपनी सस्ती कीमत और कम लागत की वजह से भी पॉपुलर हुआ है.
यह भी पढ़ें: DeepSeek ने लॉन्च किया नया प्रोडक्ट Janus-Pro, जानिए कैसे ऑटोमैटिक बनेंगी इमेज?
DeepSeek की इस सफलता के बाद कई दूसरी AI कंपनियों पर दबाव बन रहा है कि वे इस रेस में बने रहे के लिए सस्ता और अच्छा प्रोडक्ट लॉन्च करें. इसमें Alibaba, टेनसेंट और बायडू जैसे नाम शामिल हैं.
डेटा और प्राइवेसी के मामले में चीनी कंपनियों का इतिहास संदेह भरा रहा है. अक्सर चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट और ऐप पर डेटा चोरी करने के आरोप लगते रहे हैं, जिसका एक बड़ा उदाहण TikTok है. इस ऐप को भारत समेत कई देशों में बैन किया जा चुका है और अमेरिका में इसे कुछ दिन की और राहत दी गई है. इस पर डेटा चोरी के आरोप लगते रहे हैं.