scorecardresearch
 

Amazfit GTR 3 Pro, GTR 3, GTS 3 भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जानें फीचर्स

Amazfit GTR 3 Pro, GTR 3 और Amazfit GTS 3 स्मार्टवॉच की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी गई है. कंपनी ने घोषणा की है कि इन वियरेबल्स को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
X
Amazfit GTR 3 Pro
Amazfit GTR 3 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • GTR 3 को थंडर ब्लैक और मूनलाइट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • GTR 3 Pro को ब्राउन लेदर और इनफिनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है

Amazfit GTR 3 Pro, GTR 3 और Amazfit GTS 3 स्मार्टवॉच की ग्लोबल लॉन्चिंग कर दी गई है. कंपनी ने घोषणा की है कि इन वियरेबल्स को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Advertisement

Amazifit GTR 3 की कीमत $179.99 (लगभग 13,500 रुपये), Amazfit GTR 3 Pro की कीमत $229.99 (लगभग 17,300 रुपये) और Amazfit GTS 3 की कीमत $179.99 (लगभग 13,500 रुपये) रखी गई है. GTR 3 को थंडर ब्लैक और मूनलाइट ग्रे कलर ऑप्शन और GTS 3 को ग्रेफाइट ब्लैक, आइवरी वाइट और टेर्रा रोज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, GTR 3 Pro को ब्राउन लेदर और इनफिनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Amazifit GTR 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.39-इंच AMOLED डिस्प्ले, Zepp OS, 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन दिया गया है. ये वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है. इसमें यूजर्स को सिंगल चार्ज में 21 दिन की बैटरी मिलेगी.

Amazfit GTR 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.45-इंच AMOLED डिस्प्ले, फिंगर रेसिस्टेंट ग्लास, 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और Zepp OS दिया गया है. सिंगल चार्ज में यूजर्स इसे 12 दिन तक चला पाएंगे. इस वॉच में Alexa सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement

Amazfit GTS 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.72-इंच AMOLED डिस्प्ले, वाटर रेसिस्टेंट डिजाइन और 250mAh की बैटरी दी गई है. सिंगल चार्ज में यूजर्स इसे 20 दिन तक चला सकेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement