scorecardresearch
 

Amazfit Zepp E स्मार्टवॉच 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत

Amazfit Zepp E को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें AMOLED पैनल के साथ 188mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है.

Advertisement
X
Amazfit Zepp E
Amazfit Zepp E
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazfit Zepp E दो वैरिएंट्स में लॉन्च
  • ऐमेजॉन से खरीदने पर मिलेगा ऑफर

Amazfit ने अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Zepp E लॉन्च कर दी है. इस स्मार्टवॉच को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके एक वैरिएंट में सर्कुलर डायल दिया गया है जबकि दूसरे वैरिएंट में स्क्वायर डायल दिया गया है. 

Advertisement

Amazfit Zepp E को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है. इस डिवाइस में 11 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले भी दिया गया है. ये 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस के अलावा 4 कस्टमाइजेबल फेस के साथ आती है. 

Amazfit Zepp E की कीमत और उपलब्धता

Amazfit Zepp E की कीमत भारत में 8,999 रुपये रखी गई है. ये Circular डायल और Square डायल वैरिएंट्स में आती है. बायर्स Amazfit Zepp E को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन या Amazfit की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- अब आपका TV बनेगा स्मार्ट! Amazon ने भारत में लॉन्च किया Fire TV Stick Lite, जानें कीमत

ऐमेजॉन पर इसे SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. Amazfit Zepp E को Champagne Gold स्पेशल एडिशन, Metallic Black स्पेशल एडिशन, Moon Grey, Onyx ब्लैक, पेबल ग्रे, पोलर नाइट ब्लैक, डीप सी ब्लू और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Advertisement

Amazfit Zepp E के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Amazfit Zepp E के सर्कुलर वैरिएंट में 1.28-इंच का AMOLED 3D-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. जबकि स्क्वायर डायल 1.65-इंच AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है. दोनों में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर दिया गया है. 

Amazfit Zepp E में वॉकिंग, रनिंग, स्विमिंग जैसे 11 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. Amazfit Zepp E में SpO2 सेंसर, स्लीप क्वालिटी मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और चार कस्टमाइजेबल फेस दिए गए हैं, इसमें 188mAh की बैटरी दी गई है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है ये 7 दिन तक चलती है. 

 

Advertisement
Advertisement