Amazon और Flipkart दीवाली से पहले हर साल सेल का आयोजन करते हैं और इस साल भी ऐसा ही करने जा रहे हैं. इन सेल के दौरान दोनों ही कंपनियां कई अच्छी डील्स, डिस्काउंट और ऑफर्स देती हैं. Amazon और Flipkart, दोनों की तरफ से अपकमिंग सेल का ऑफिशियली ऐलान किया जा चुका है.
सेल के दौरान मिलने वाले सस्ते प्रोडक्ट को कंपनियों ने लिस्टेड भी कर दिया है. दोनों ही प्लेटफॉर्म ने अभी सेल डेटा का ऐलान नहीं किया है. यहां कस्टमर को बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिलेगगा. कई ऑफर्स को टीज किया जा चुका है.
Flipkart Big Billion Days सेल की शुरुआत जल्द हो सकती है. इस दौरान यूजर्स को HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ट पर पर इंस्टैंट कैशबैक देखने को मिलेगा.
Flipkart App पर कंपनी ने अपकमिंग सेल के लिए एक पेज तैयार किया है, जहां अपकमिंग सेल को लिस्टेड किया है. यहां बताया है कि सेल में किन-किन हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Flipkart की अपकमिंग सेल के दौरान स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलेगा. इसके अलावा कंपनी अन्य डिवाइस और होम एप्लाइसेंस आदि पर भी छूट देगी.
Amazon Great Indian Festival Sale आ रही है. इस सेल के लिए Amazon India पर डिटेल्स शेयर की है. यहां बताया है कि इस सेल के दौरान यूजर्स को स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट आदि पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सावधान! स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यूजर्स को मोबाइल और असेसरीज पर 40 परसेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. यहां 5G मोबाइल्स की शुरुआत 8999 रुपये है. इसके अलावा मोबाइल असेसरीज, TWS, पावर बैंक आदि को सस्ते में घर ला सकते हैं.
Amazon India पर फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर 80 परसेंट तक का डिस्काउंट देखने को मिल सकता है. इस डिस्काउंट के चलते कई प्रोडक्ट को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा. इसमें कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट, बैग, वॉच आदि शामिल होंगे.