scorecardresearch
 

Amazon ने डेवलप किया नया AI, Google और Microsoft को टक्कर देने की तैयारी

Amazon ने नया AI टूल्स पेश किया है, इस सर्विस का नाम Amazon Bedrock है. इसका ऐलान कंपनी ने अप्रैल में किया था, जिसको लेकर जानकारी सामने आई थी कि यह अलग-अलग रेंज के AI ऐप्स डेवलप करने में मदद करेगा है. इससे कंपनी Google और Microsoft को टक्कर देना चाहती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
X
Amazon लाया न्यू AI Tools. (File Photo)
Amazon लाया न्यू AI Tools. (File Photo)

Amazon ने नए AI Tools का ऐलान किया है, जिसमें कस्टमर सर्विस प्रोग्राम भी शामिल है. यह ठीक एक हेल्थ केयर सिस्टम की तरह काम करेगा, जो मरीज के विजिट करने के बाद उसे एक क्लिनिकल नोट्स देता है.  दुनियाभर में AI इस समय काफी चर्चा में है, कई बड़ी कंपनियां अपनी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करने का प्लान बना रही हैं और कुछ ने इसका इस्तेमाल शुरू भी कर दिया है.

Advertisement

Amazon इस AI Tools की मदद से Google और Microsoft को टक्कर देना चाहती है. दरअसल, एमेजॉन को उम्मीद है कि यह टूल्स उनको क्लाउड बिजनेस में काफी मदद कर सकता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon के cloud division ने हजारों कस्टमर को इस सर्विस को इस्तेमाल करने को दिया है.

Amazon Bedrock है नाम 

Amazon की इस सर्विस का नाम Amazon Bedrock है. Amazon ने अप्रैल के दौरान Bedrock सर्विस का ऐलान किया, जिसको लेकर कहा था कि यह अलग-अलग रेंज के AI ऐप्स डेवलप करने में मदद कर सकता है. इसके लिए यह Text, Image और Video से इनपुट लेगा.

 

Google और Microsoft से मुकाबला 

इससे कंपनी Google और Microsoft को टक्कर देना चाहती है. दरअसल, एमेजॉन को उम्मीद है कि यह टूल्स उनको क्लाउड बिजनेस में काफी मदद कर सकता है. Amazon Web Service में वाइस प्रेसिडेंट स्वामी सिवासुब्रामण्यन ने बताया है कि उनका मिशन हर एक कंपनी को AI  कंपनी बनाना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Amazon की गजब सर्विस, अब हाथ दिखाने से हो जाएगी पेमेंट, नहीं होगी कार्ड की जरूरत

Google, Microsoft का AI क्लाउड बिजनेस 

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल पहले से AI को लेकर काम कर रहा हैं. जहां माइक्रोसॉफ्ट OpenAI में इनवेस्ट कर रहा है. ओपेनएआई ने ChatGPT को तैयार किया है और AI Model GPT-4 को तैयार किया है.

ये भी पढ़ेंः Amazon Prime Day Sale में हुई बंपर बिक्री, हर सेकेंड कंपनी ने बेचे 5 स्मार्टफोन्स, 5G का रहा बोलबाला

गूगल का AI प्लेटफॉर्म  

गूगल पहले ही PaLM 2 model की अनाउंसमेंट कर चुका है,  जो चार साइज में आता है, जिनके नाम Gecko, Otter, Bison और Unicorn हैं. इसमें  Bard AI chatbot भी शामिल है. 

 

Advertisement
Advertisement