Amazon आपको इनाम जीतने का मौका दे रहा है. Amazon पर हर रोज ऐप क्विज का आयोजन किया जाता है. इसके सभी सवालों के सही जवाब देकर आप Amazon Pay में इनाम जीत सकते हैं. आज यानी 1 फरवरी को सभी पांच सवाल के सही जवाब देने पर आप लकी विनर हो सकते हैं. विनर बनने पर आपको 20,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
ये प्राइज आपके Amazon Pay बैलेंस में दिया जाएगा. इसमें एलिजिबल होने के लिए आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. Amazon app quiz में सवाल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं.
आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि ये ऐप ओनली क्विज है. इसमें भाग लेने के लिए आपको ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. Amazon ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
ऐसे खेलें क्विज
ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें. इसके बाद ऐप में फन जोन सेक्शन में जाएं. इसे आप सर्च बार में सर्च करके भी सीधे ओपन भी कर सकते हैं. फन जोन ओपन होने के बाद आपको तीसरे या चौथे सेक्शन में रेड कलर का बैनर दिखेगा. इसमें आंसर और विन लिखा होगा. इस पर क्लिक करके आप क्विज खेल सकते हैं.
ये क्विज पूरे दिन तक के लिए वैलिड होता है. इसमें ज्यादातर एक ही विनर होते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर के बारे में कल यानी 2 फरवरी को बताया जाएगा. यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके जवाब बता रहे हैं.
आज का पहला सवाल
1. Dhanu Jatra is one of the largest performance played in an open air theatre of 8sq kilometers in which state every year?--इसका जवाब है - Odisha.
बाकी के सवाल और उसके जवाब
2. Which party has asked its candidates in Goa to sign legal affidavit mentioning they will not quit to join another party?-- AAP
3. The Y-8Q is which country's first fixed-wing anti-submarine patrol aircraft?-- China
4. This monument appears in the Italian version of which Euro cent coin?-- 5 cent
और आज का आखिरी सवाल
5. This is a famous area in which Indian city?-- Delhi