scorecardresearch
 

Amazon दे रहा है इनाम जीतने का चांस, ऐप में जाकर करना होगा ये काम

Amazon Daily Quiz 4 September 2022: आप आज Amazon Quiz में हिस्सा लेकर 2,500 रुपये जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. आपको बता दें कि Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. जानिए क्या है पूरा तरीका.

Advertisement
X
ऐमेजॉन (प्रतीकात्मक फोटो)
ऐमेजॉन (प्रतीकात्मक फोटो)

Amazon के जरिए आप आज इनाम जीत सकते हैं. Amazon 4 September 2022 को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. ये इनाम आपके Amazon Pay Balance में दिया जाएगा. इसके लिए आपको Amazon Quiz में हिस्सा लेना होगा. 

Advertisement

क्विज जीतने पर आपको इनाम दिया जाएगा. Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. इसमें विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर की घोषणा कल की जाएगी. 

आज इनाम की राशि 2,500 रुपये रखी गई है. इसका यूज आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर शॉपिंग तक के लिए कर सकते हैं. Amazon क्विज को खेलने के आपको इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को डाउनलोड करने बाद इसमें आप लॉगिन कर लें. लॉगिन हो जाने के बाद आप क्विज को खेल सकते हैं. 

क्विज खेलने के लिए आपको इसके फन सेक्शन में जाना होगा. फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको पांच सवालों के सही जवाब देने होंगे. इन सवालों के सही जवाब देने के बाद आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. 

Advertisement

1. Caroline Garcia, who won the recently concluded Cincinnati Open as a qualifier, represents which country?

जवाब- France

2. Which famous group has recently come out with their new song 'Pink Venom'?

जवाब- Blackpink

3. On September 8, which brand is set to launch three new 'Edge' series smartphones?

जवाब- Motorola

4. What is the first name of the founder of Gryffindor house in this school?

जवाब- Godric

5. This is a view of which famous city?

जवाब- Rio De Janeiro

 

Advertisement
Advertisement