scorecardresearch
 

Amazon दे रहा है आपको 30 हजार रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

Amazon पर डेली app quiz होता है. यहां पर आपको 22 दिसंबर के सवाल और जवाब के बारे में बता रहे हैं. इन 5 आसान सवालों के जवाब देकर आप Amazon Pay बैलेंस में 30,000 रुपये जीत सकते हैं.

Advertisement
X
Amazon
Amazon
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर डेली App Quiz होता है
  • इसमें भाग लेकर आप इनाम जीत सकते हैं

Amazon आपको इनाम जीतने का मौका दे रहा है. Amazon पर हर रोज ऐप क्विज का आयोजन किया जाता है. इसके सभी सवालों के सही जवाब देकर आप Amazon Pay में इनाम जीत सकते हैं. आज यानी 22 दिसंबर को सभी पांच सवाल के सही जवाब देने पर आप लकी विनर हो सकते हैं. विनर बनने पर आपको 30,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement

ये प्राइज आपके Amazon Pay बैलेंस में दिया जाएगा. इसमें एलिजिबल होने के लिए आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. Amazon app quiz में सवाल जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं. 

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि ये ऐप ओनली क्विज है. इसमें भाग लेने के लिए आपको ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. Amazon ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

ऐसे खेलें क्विज 

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें. इसके बाद ऐप में फन जोन सेक्शन में जाएं. इसे आप सर्च करके भी सीधे ओपन कर सकते हैं. फन जोन ओपन के बाद आपको तीसरे सेक्शन में रेड कलर का बैनर दिखेगा. इसमें आंसर और विन लिखा होगा. इस पर क्लिक करके आप क्विज खेल सकते हैं.

Advertisement

ये क्विज पूरे दिन तक के लिए वैलिड होता है. इसमें ज्यादातर एक ही विनर होते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर के बारे में कल यानी 23 दिसंबर को बताया जाएगा. यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके जवाब बता रहे हैं.

आज का पहला सवाल 

1. Which state government has scrapped the position of Police Naik recently?--इसका जवाब है Maharashtra.


बाकी के सवाल और उसके जवाब

2. Mount Aso, one of the world's largest active volcanoes, recently erupted in which country?--Japan

3. Who was the captain of India A in their first unofficial Test on their recent tour to South Africa?--Priyank Panchal

4. This is a visual from the 'Axel Towers' known for its unique architecture. It is located in which European city?--Copenhagen

और आज का आखिरी सवाल

5. The name of this pasta literally means what?--Little worms

 

Advertisement
Advertisement