scorecardresearch
 

Amazon दे रहा है आपको 15 हजार रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

Amazon पर डेली app quiz होता है. यहां पर आपको 27 दिसंबर के सवाल और जवाब के बारे में बता रहे हैं. इन 5 आसान सवालों के जवाब देकर आप Amazon Pay बैलेंस में 15,000 रुपये जीत सकते हैं.

Advertisement
X
Amazon
Amazon
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर डेली App Quiz होता है
  • इसमें भाग लेकर आप इनाम जीत सकते हैं

Amazon आपको इनाम जीतने का मौका दे रहा है. Amazon पर हर रोज ऐप क्विज का आयोजन किया जाता है. इसके सभी सवालों के सही जवाब देकर आप Amazon Pay में इनाम जीत सकते हैं. आज यानी 27 दिसंबर को सभी पांच सवाल के सही जवाब देने पर आप लकी विनर हो सकते हैं. विनर बनने पर आपको 15,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Advertisement

ये प्राइज आपके Amazon Pay बैलेंस में दिया जाएगा. इसमें एलिजिबल होने के लिए आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. Amazon app quiz में सवाल जेनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं. 

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि ये ऐप ओनली क्विज है. इसमें भाग लेने के लिए आपको ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. Amazon ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

ऐसे खेलें क्विज 

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें. इसके बाद ऐप में फन जोन सेक्शन में जाएं. इसे आप सर्च करके भी सीधे ओपन कर सकते हैं. फन जोन ओपन के बाद आपको तीसरे सेक्शन में रेड कलर का बैनर दिखेगा. इसमें आंसर और विन लिखा होगा. इस पर क्लिक करके आप क्विज खेल सकते हैं.

Advertisement

ये क्विज पूरे दिन तक के लिए वैलिड होता है. इसमें ज्यादातर एक ही विनर होते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर के बारे में कल यानी 28 दिसंबर को बताया जाएगा. यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके जवाब बता रहे हैं.

आज का पहला सवाल 

1. Who has recently launched his new venture - a video resume platform called ShowReel?--इसका जवाब है Sabeer Bhatia


बाकी के सवाल और उसके जवाब

2. Who recently criticized many billionaires by saying that the brightest minds should work towards saving Earth, not space travel?--Prince William

3. Maratha Mandir cinema hall recently resumed shows of which film with which it has set a Guinness World Record?--Dilwale Dulhaniya Le Jayenge

4. This character features in a 2007 movie, featuring which Superhero group--Fantastic Four

और आज का आखिरी सवाल

5. Who recently won the ATP finals for the second time in his career in this sport--Alexander Zverev

 

Advertisement
Advertisement