Amazon India पर स्मार्ट टीवी पर सेल की शुरुआत हुई है. इस सेल का नाम Amazon Fab TV Fest है. यह स्मार्ट टीवी के ढेरों रेंज मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस और डील्स के साथ लिस्टेड हैं. यहां Samsung, Sony, TCL, LG, Hisense जैसे कई ब्रांड के टीवी को लिस्टेड किया है.
सेल बैनर पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां Smart Tv की शुरुआती कीमत 6999 रुपये है. इस सेल में ब्रांडेड टीवी पर 60 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है और इसकी लास्ट डेट 21 फरवरी है. कई स्मार्ट टीवी पर 50 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यहां डील ऑफ डे के तहत कई दमदार ऑफर्स को लिस्टेड किया है, जिन्हें आप चेक कर सकते हैं.
Amazon Fab TV Fest के दौरान स्मार्ट टीवी पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. इसमें SBI Card पर 2,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं HDFC Bank भी क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 2500 रुपये तक की छूट मिलेगा. इसके अलावा One Card पर 3,750 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 15 हजार से भी कम में मिल रहे ये धांसू स्मार्ट टीवी
इसके अलावा Citi Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा. American Express पर 7.5 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जो मैक्सिमम 2,500 रुपये का होगा.
Amazon Sale में कई स्मार्ट टीवी पर कई दमदार ऑफर्स लिस्टेड हैं. इसमें Mi, Redmi, LG, Acer, OnePlus और Samsung ब्रांड के स्मार्ट टीवी मौजूद हैं. सभी पर कई डील्स को लिस्टेड किया है. इस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी और Android OS पर काम करने वाले टीवी को भी शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया AI पावर वाला Smart TV, मिलेगा अलग तरह का एक्सपीरियंस
Amazon Fab TV Fest Sale के दौरान Smart Tv की बड़ी रेंज मौजूद है. यहां 32 Inch के साइज से लेकर 65 Inch का टीवी तक लिस्टेड है. सभी पर ऑफर्स और अच्छी डील्स लिस्टेड हैं.