scorecardresearch
 

Amazon Fall 2023 Launch Event: लॉन्च हुए कई नए प्रोडक्ट्स, अब Alexa में मिलेगा AI सपोर्ट

Amazon Fall 2023 Launch Event: ऐमेजॉन ने अपने हार्डवेयर इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. इस इवेंट में कंपनी ने Alexa को AI सपोर्ट के साथ पेश किया है. यूजर्स को AI का सपोर्ट सभी Echo डिवाइसेस पर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने Fire TV Stick, साउंडबार और स्मार्ट डिस्प्ले समेत कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Amazon ने लॉन्च किए कई नए प्रोडक्ट्स
Amazon ने लॉन्च किए कई नए प्रोडक्ट्स

Amazon ने अपने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. हार्डवेयर इवेंट में कंपनी ने नए Echo और Fire TV डिवाइसेस को लॉन्च किया है. इन डिवाइसेस में Alexa अब जनरेटिव AI के साथ आता है. इसके अलावा Amazon कई दूसरे फीचर्स को जोड़ रहा है, जिससे यूजर्स को रियल वर्ल्ड में लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल के फायदे मिलेंगे. 

Advertisement

जनरेटिव AI की मदद से Alexa पहले से ज्यादा पॉवरफुल होगा. कंज्यूमर्स इसका प्रीव्यू जॉइन कर सकते हैं. AI फीचर सभी Echo डिवाइसेस पर काम करेगा. आइए जानते हैं इस इवेंट में कंपनी ने क्या कुछ लॉन्च किया है. 

Echo Show 8 smart display

Amazon ने नया Echo Show 8 स्मार्ट डिस्प्ले लॉन्च किया है. नए स्मार्ट डिस्प्ले में आपको Spatial ऑडियो सपोर्ट और स्मार्ट होम हब का फीचर मिलेगा. Echo Show 8 आपके कमरे को सेंस करके साउंड आउटपुट को सेट कर सकेगा. इसमें नया प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 149 डॉलर है. 

ये भी पढ़ें- Amazon की गजब सर्विस, अब हाथ दिखाने से हो जाएगी पेमेंट, नहीं होगी कार्ड की जरूरत

Alexa को मिलेगा AI सपोर्ट 

ऐमेजॉन आखिरकार जनरेटिव AI का सपोर्ट Alexa पर जोड़ रहा है. कंपनी का पहला जनरेटिव AI मॉडल सभी Echo इनेबल डिवाइसेस पर उपलब्ध होगा. यहां तक की पहले जनरेशन वाले Echo स्मार्ट स्पीकर भी आपको इसका अपडेट मिलेगा. Alexa का जनरेटिव AI मॉडल बेहतर ढंग से कन्वर्शेसन करेगा. 

Advertisement

आपकी शॉपिंग लिस्ट के आधार पर एलेक्सा आपको किसी रेसिपी को रिकमेंट करेगी. फिलहाल इस फीचर को अमेरिकी बाजार में रिलीज किया जाएगा. शुरुआत में यूजर्स को ये फीचर्स एक फ्री प्रीव्यू के जरिए इसे यूज कर पाएंगे. 

नया Fire TV Stick और साउंड बार लॉन्च 

Amazon ने इसके साथ ही नए Fire TV Stick 4K, Fire TV Stick 4K Max और नया Fire TV साउंडबार लॉन्च किया है. नए Fire TV Stick में आपको अपग्रेडेड प्रोसेसर, पहले ज्यादा स्पीड और दूसरे फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको Dolby Vision, Wi-Fi 6, HDR10 और HDR 10 Plus का सपोर्ट मिलता है.

ये भी पढ़ें- Amazon Sale में मिलेगा बंपर डिस्काउंट, सस्ते में खरीद पाएंगे iPhone 14 और दूसरे फोन्स

वहीं Max वर्जन की बात करें, तो इसमें स्टैंडर्ड 4K Stick के साथ ज्यादा स्टोरेज और Wi-Fi 6E का सपोर्ट मिलता है.  Fire TV Stick 4K की कीमत 49.99 डॉलर है, जबकि Fire TV Stick 4K को आप 59.99 डॉलर में खरीद सकते हैं. 

Fire TV साउंडबार 24-inch के कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. अमेरिकी बाजार में ये साउंडबार 119.99 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement