Amazon ने अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का नाम उन कंपनी की लिस्ट में शामिल है, जो बेहद कम कीमत पर हाई-प्रोफाइल टैबलेट ऑफर करती हैं. कीमत के मामले में ऐमेजॉन का फायर टैबलेट कई ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देता है, जो उन फीचर्स को काफी ज्यादा कीमत पर ऑफर करते हैं.
Amazon Fire टैबलेट की तुलना आप ऐपल के iPad से नहीं कर सकते, लेकिन एक अफोर्डेबल सेगमेंट के यूजर्स के लिए यह बहुत काम के हो सकते हैं. कंपनी को टैबलेट सेगमेंट में साल 2019 में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स ने एक अच्छी खास पहचना दिलाई.
ऐमेजॉन ने साल 2019 में Fire 7 और Fire 7 Kids टैबलेट लॉन्च किया था. कंपनी ने इन टैबलेट्स का अगला जनरेशन अब लेकर आई है, जो हर मामले में पिछले डिवाइसेस से बेहतर है. कंपनी का नया टैबलेट पुराने के मुकाबले 30 परसेंट तेज है. इसमें 2GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलता है. वहीं RAM भी पिछले जनरेशन के डिवाइस के मुकाबले दोगुनी है.
कंपनी ने 40 परसेंट तक बैटरी कैपेसिटी को बेहतर किया है. यानी अब यूजर्स को 10 घंटे की ब्राउजिंग, वीडियो वॉचिंग और दूसरी सुविधाएं मिलेंगी. डिस्प्ले की बात करें तो ब्रांड ने इसमें 7-inch की 1024 x 600 pixels रेज्योलूशन वाली स्क्रीन दी है.
इसमें आपको Alexa वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है. हालांकि, दोनों डिवाइसेस को अभी भी चार्जिंग में काफी ज्यादा वक्त लगता है. चार्जिंग स्पीड में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. टैबलेट अब USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है और बॉक्स में आपको अडॉप्टर भी मिलेगा.
दोनों ही डिवाइस में 2MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. इसकी मदद से आप 720P की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. दोनों ही टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स एक हैं. हालांकि, Fire 7 Kids में किड्स-प्रूव प्रोटेक्टिव कवर और एक साल का Amazon Kids + का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
दोनों ही डिवाइसेस का प्री ऑर्डर शुरू हो गया है. Fire 7 की कीमत 59.99 डॉलर (लगभग 4657 रुपये) से शुरू होती है, जबकि किड्स वेरिएंट के लिए आपको 109.99 डॉलर (लगभग 8539 रुपये) खर्च करने होंगे. इनकी सेल पर 29 जून को आएगा.