scorecardresearch
 

Amazon सीईओ जेफ बेजोस जा रहे हैं अंतरिक्ष, 20 जुलाई को होंगे रवाना

अमेरिकी टेक कंपनी ऐमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस स्पेस जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि वो अपने भाई के साथ स्पेस जा रहे हैं.

Advertisement
X
जेफ बेजोस (फोटो-स्पेस न्यूज)
जेफ बेजोस (फोटो-स्पेस न्यूज)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon फाउंडर जेफ बेजोस स्पेस जा रहे हैं.
  • जेफ बेजोस अपने भाई के साथ जाएंगे स्पेस

Amazon फाउंडर जेफ बेजोस अंतरिक्ष जा रहे हैं. आपको बता दें कि जेफ बेजोस की अपनी स्पेस कंपनी भी है जिसका नाम Blue Origin है. जेफ बेजोस ने ऐलान किया है कि 20 जुलाई को अपने भाई के साथ अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे. 

Advertisement

जेफ बेजोस के मुताबिक उनकी कंपनी की तरफ से भेजे जा रहे पहले मानवसहित स्पेस फ्लाइट का हिस्सा होंगे. दिलचस्प ये है कि ऐमेजॉन सीईओ का पद छोड़ने के 15 दिन बाद ही जेफ बेजोस अंतरिक्ष के लिए रवाना हो जाएंगे. 

जेफ बेजोस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा है, 'मैं पांच साल की उम्र से ही स्पेस में ट्रैवल करने का सपना देखता था'. उन्होंने ये भी कहा है कि 20 जुलाई को अपने भाई के साथ एक नए एडवेंचर के लिए निकलेंगे. 

मई में Blue Origin ने एक बड़ा ऐलान किया था. नए फ्लाइट पेश किया गया और इसके तहत हर फ्लाइट में 6 लोगों को ले जाने लायक होंगे. 

जेफ बेजोस स्पेस में जाने वाले पहले अरबति होंगे. ये ऐलान काफी चौंकाने वाला भी है, क्योंकि आम तौर पर टेस्ला फाउंडर एलोन मस्क आए दिन स्पेस और मार्स पर जाने की बातें करते हैं. लेकिन अब जेफ बेजोस ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement