Amazon पर फिलहाल Great Indian Festival Sale चल रही है. लगभग एक महीने चली इस सेल में Amazon पर जमकर बिक्री हुई है. 23 अक्टूबर को सेल का आखिरी दिन है. इस फेस्टिव सीजन सेल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सबसे ज्यादा ग्रोथ रजिस्टर की है. सेल में खरीदारी करने वाले 80 परसेंट कंज्यूमर्स टीयर-2 शहर से हैं.
पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐमेजॉन सेल में मोबाइल और एक्सेसरीज की सेल ज्यादा हुई थी. इस कैटेगरी ने डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की है. ये ग्रोथ सामान्य बिजनेस डेज के मुकाबले 5 गुना ज्यादा है.
सेल में हिस्सा लेने वाले 80 परसेंट कस्टमर्स इस बार टीयर-2 और टीयर-3 शहरों के हैं. हालांकि, कंपनी ने ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में हुई ओवरऑल सेल डिटेल्स को फिलहाल शेयर नहीं किया है.
Amazon India के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने बताया, 'ये कंपनी के लिए अब तक की बेस्ट फेस्टिवल सेल रही है.' ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की मानें तो सेल में 11 लाख सेलर्स ने हिस्सा लिया था. इसमें 2 लाख लोकल स्टोर भी शामिल हैं.
तिवारी ने बताया, '35 हजार से ज्यादा सेलर्स ने अब की सबसे ज्यादा सिंगल-डे सेल की है. वहीं 650 सेलर्स करोड़पति (1 करोड़ से ज्यादा की सेल की है) हुए और 23 हजार सेलर्स लखपति (1 लाख रुपये से ज्यादा की सेल की) हुए हैं.'
ऑनलाइन फेस्टिवल सेल में सबसे ज्यादा बिक्री मोबाइल फोन्स की हुई है. खासकर 5G स्मार्टफोन्स की. ऐमेजॉन पर मिड रेंज बजट वाले स्मार्टफोन्स की सेल्स में बड़ा उछाल आया है. 80 परसेंट सेल 15 हजार रुपये के बजट वाले सेगमेंट में हुई है.
ऐमेजॉन की सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, '10 लाख से ज्यादा कस्टमर्स ने पहली बार ऐमेजॉन से स्मार्टफोन खरीदा है. कंज्यूमर्स ने Xiaomi, Samsung, Realme, iQOO, OnePlus और ऐपल के फोन्स खरीदें हैं.' 15 लाख से ज्यादा कंज्यू्मर्स ने ऐमेजॉन फैशन और ब्यूटी से शॉपिंग की है.
इसमें 85 परसेंट से ज्यादा कंज्यूमर्स टीयर-2 शहरों के हैं. ज्यादातर कंज्यूमर्स ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है. ओवर ऑल क्रेडिट कार्ड ऑप्शन का इस्तेमाल सेल में काफी ज्यादा हुआ है. फिलहाल ऐमेजॉन ग्रेट इंडियान सेल्स चल रही है, जो 23 अक्टूबर को खत्म हो रही है.