scorecardresearch
 

Amazon India पर शुरू हुई होली स्पेशल सेल, आधे दाम में मिल रहे कई प्रोडक्ट

Amazon India प्लेटफॉर्म पर Holi Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान 50 परसेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. यहां आप होली संबंधित आइटम को सस्ते में खरीद सकेंगे, जिसमें होली का गुलाल, हर्बल कलर, पिचकारी आदि का इस्तेमाल कर सकेंगे. यहां आपको वॉटर बलून्स भी मिल जाएंगे, जिनको भरना बहुत ही आसान है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Holi Sale
Holi Sale

Amazon India पर होली से पहले Holi Special Sale का ऐलान कर दिया है. इसके लिए Amazon India पर एक बैनर लिस्टेड किया है, जिसमें इस होली की जानकारी दी है और बताया है कि मिनिमम 50 परसेंट का ऑफ मिलेगा. होली भारत में मनाए जाने वाले एक बड़ा त्योहार है. 

Advertisement

होली स्पेशल बैनर पर जब क्लिक किया, तो यहां होली सेलिब्रेशन को लेकर मिलने वाले प्रोडक्ट लिस्टेड नजर आए. इसमें कलर, वॉटर बलून्स, गुलाल रंग और पूजा संबंधित सामग्री लिस्टेड है. यहां आपको गुजिया बनाने वाला सामान भी मिल जाएगा.  

बैंक ऑफर्स भी लिस्टेड 

Amazon India पर कुछ आइटम को लिमिटेड टाइम डील टैग के साथ लिस्टेड किया है. कई प्रोडक्ट पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. इस सेल के दौरान क्लीनिंग प्रोडक्ट और कार व बाइक के कवर भी कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

बच्चों के लिए ढेरों आइटम मौजूद 

Holi Special Sale के दौरान आप अपने बच्चों के पसंदीदा आइटम की भी खरीद सकते हैं. यहां आप वॉटर बलून्स, वाटर गन, बच्चों के लिए गुलाल और कलर आदि को अच्छी डील्स के साथ खरीद सकते हैं. इस सेल के बच्चों के लिए ढेरों आइटम लिस्टेड हैं.  यहां आप होली के दौरान बच्चों की सेफ्टी के लिए इस्तेमाल होने वाले आइटम को भी खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्लीनिंग प्रोडक्ट पर 40 परसेंट का ऑफ

Amazon India पर होली स्पेशल पेज पर क्लीनिंग प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. यहां Amazon ने अपने ब्रांड के प्रोडक्ट को लिस्टेड किया है, जिसमें Mop आदि शामिल हैं. यहां से आप पानी की बाल्टी आदि को खरीद सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: 8 साल तक एक्सपायर नहीं होंगे स्मार्टफोन? Google और Qualcomm ने मिलाया हाथ

कर सकेंगे गिफ्ट आदि 

Amazon India पर लिस्टेड होली के कलर, पिचकारी और अन्य आइटम को आप किसी को गिफ्ट के रूप में भी दे सकते हैं. Amazon पर हर्बल गुलाल लिस्टेड हैं, जो स्किन और एनवायरमेंट को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. इसके बच्चों के लिए भी होली का सामान मौजूद है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement