Amazon Laptop Days Sale चल रही है. इस सेल के दौरान लैपटॉप पर गजब की डील मिल रही है. कई लैपटॉप पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ है. इतना ही नहीं, लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, कुछ लैपटॉप पर मैक्सिमम 35,000 रुपये तक की सेविंग करने का मौका मिल रहा है. सेल में एक लैपटॉप 14 हजार रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्टेड है. यह सेल 9 फरवरी तक है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Amazon Laptop Days Sale बैनर पर जब हमने क्लिक किया, तो पता चला कि इस पर बैंक ऑफर भी हैं. SBI Card की मदद से 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा HSBC भी 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है, जो Credit Card EMI ट्रांजैक्शन पर मिलेगा.
Amazon Laptop Days Sale सेल के दौरान Samsung, Dell, HP, Acer, ASUS, Lenovo और Apple जैसे नाम मौजूद हैं. ऐसे में यूजर्स अपनी पसंदीदा लैपटॉप ब्रांड का डिवाइस खरीद सकता है. इसके अलावा यहां intel और Ryzen प्रोसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: Jio ने लॉन्च किया 16499 रुपये में Laptop, मिलेगा 11 inch का डिस्प्ले और कई धांसू फीचर
Amazon पर 14,490 रुपये में ASUS BR1100 Notebook 12 (2022) लैपटॉप लिस्टेड है. इसमें 11.6 Inch HD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB RAM मिलेगी. साथ ही 128GB M.2 NVMe स्टोरेज मिलेगी. इसमें इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स है और यह Windows 11 Home पर काम करता है. हालांकि इसमें मोटे बेजेल का इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ऑर्डर किया Laptop, पैकेट से निकला साबुन, अब कंपनी रिफंड को तैयार
Amazon की इस लैपटॉप सेल में कई अच्छे ऑफर्स लिस्टेड हैं. इसमें पॉपुलर सीरीज और गेमिंग सीरीज की कैटेगरी को भी लिस्टेड किया गया है. इसमें Samsung Galaxy Book, Honor, HP Pavilion, MSI, Acer जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं.