scorecardresearch
 

Amazon ने लॉन्च किया Halo फ़िटनेस बैंड, बॉडी फ़ैट ट्रैकिंग का सपोर्ट

अेमेरिकी कंपनी Amazon ने फिटनेस ट्रैकर और ऐप Halo लॉन्च किया है. फिटनेस ट्रैकर में डिस्प्ले नहीं है और इसे कंपनी ने फिटनेस पर फोकस्ड रखा है. इसके साथ सब्सक्रिप्शन सर्विस भी शुरू की गई है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon ने लॉन्च किया Halo फिटनेस ऐप
  • फिटनेस बैंड के साथ Halo ऐप भी किया गया लॉन्च
  • Halo ऐप के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस भी दी जाएगी.

Amazon ने फ़िटनेस बैंड और ऐप लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने फ़िटनेस बैंड का नाम Halo रखा है. ये स्टैंडर्ड फ़िटनेस बैंड की तरह ही ऐक्टिविटी ट्रैकिंग करेगा.

Advertisement

इस फ़िटनेस बैंड में हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग का फ़ीचर भी दिया गया है. इसकी कीमत अमेरिका में 64.99 डॉलर (लगभग 4,805 रुपये) है.

ग़ौरतलब है कि इस फ़िटनेस बैंड में डिस्प्ले नहीं है. इसे ऐमेजॉन ने ऐक्टिविटी ट्रैकिंग फ़ोकस्ड रखने की कोशिश की है. ख़ास बात ये है कि  इसमें कार्डियो, बॉडी फ़ैट और वॉयस टोन ट्रैकिंग का भी ऑप्शन दिया गया है.

हालांकि एडवांस फ़ीचर्स के लिए Halo की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी और इसके लिए अलग से पैसे देने होंगे. ऐमेजॉन ने इसके साथ एक ऐप भी लॉन्च किया है.

Amazon के इस Halo फ़िटनेस बैंड में दो माइक्रोफोन्स और एक एलईडी इंडिकेटर लाइट दिया गया है. माइक्रोफोन्स को ऑन और ऑफ करने के लिए एक बटन दिया गया है.

इस फ़िटनेस बैंड में एक्सेलेरोमीटर दिया गया है और ज़ाहिर है ये ऐमेजॉन का फ़िटनेस ऐप है तो इसमें Alex इंटिग्रेशन भी दिया गया है. इसे एंड्रॉयड और आईफ़ोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Advertisement

Amazon Halo को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी के मुताबिक़ ये फ़िटनेस बैंड स्विम प्रूफ़ है और इसमें 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट दिया गया है.

इस बैंड के फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें जीपीएस, वाईफ़ाई और सेल्यूलर का सपोर्ट नहीं दिया गया है. द वर्ज के मुताबिक़ इस फ़िटनेस बैंड और Halo सब्सक्रिप्शन के साथ बॉडी स्कैन का भी फ़ीचर्स दिया गया है. इसके तहत बॉडी परसेंटेज का पता लगाया जा सकेगा.

 

Advertisement
Advertisement