पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने Prime Video का सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Amazon Prime Video Mobile Edition पेश किया है. इसकी कीमत 599 रुपये प्रति साल रखी गई है. इसके बारे कंपनी ने आज जानकारी दी है.
इस प्लान से यूजर को केवल एक ही डिवाइस पर लेटेस्ट मूवी, ऐमेजॉन ओरिजिनल्स, लाइव क्रिकेट और दूसरी चीजों का एक्सेस मिलेगा. ये मोबाइल-ओनली प्लान है. Prime Video को के मोबाइल प्लान को पिछले साल कंपनी ने एयरटेल के साथ मिल कर पेश किया था.
इस प्लान को एयरटेल यूजर्स को कई प्लान्स के साथ फ्री में दिया जाता था. अब कंपनी ने इसे सभी के लिए पेश कर दिया है. कंपनी ने बताया कि पिछले 6 साल में भारत में प्राइम वीडियो में काफी तेजी देखने को मिली है.
प्राइम वीडियो ऐप या वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं सब्सक्राइब
नए प्लान को प्राइम वीडियो ऐप या वेबसाइट के जरिए सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने बताया कि देश के 99 परसेंट पिन कोड्स पर प्राइम वीडियो को एक्सेस किया जा रहा है. प्राइम वीडियो के कंटेंट सभी भारतीयों के लिए एक्सिसेबल है.
आपको बता दें कि हाल ही में नेटफ्लिक्स ने भी अपना सस्ता ऐड-सपोर्टेड वाला प्लान लोगों के लिए उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि, भारत में अभी इसको जारी नहीं किया गया है. इसकी वजह है कंपनी पहले से मोबाइल डिवाइस के लिए सस्ता प्लान उपलब्ध करवाती है.
अब ऐमेजॉन ने भी मोबाइल ओनली प्लान को पेश कर दिया है. जैसा की ऊपर बताया गया है, प्राइम वीडियो ऐप (एंड्रॉयड) या प्राइम वीडियो की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है.