Amazon ने शुक्रवार को घोषणा की कि कंपनी ने अपने दो ग्रॉसरी स्टोर्स- Fresh और Pantry को अब एक कर दिया है और इसे Amazon Fresh कहा जाएगा. ये मुख्य तौर पर एक ग्रॉसरी स्टोर है जिसे ग्रॉसरी आइटम्स और सब्जियों को खरीदा जा सकता है. Amazon Fresh स्टोर को 12 नवंबर को लाइव कर दिया गया है.
तीन सौ से ज्यादा शहरों के Amazon यूजर्स Amazon Fresh से सब्जियां और ग्रॉसरी आइटम्स ऑर्डर कर सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनी ने इन दोनों प्लेटफॉर्म्स को इंटीग्रेट करने का फैसला इस साल फरवरी में ही कर लिया था. हालांकि, स्टोर को अब नवंबर में लाइव किया गया है. ऐमेजॉन ने कहा है कि नए प्लेटफॉर्म से यूजर्स सब्जियों और ग्रॉसरी आइटम्स को डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे.
ऐमेजॉन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर सिद्धार्थ नांबियार ने कहा, 'इस साल फरवरी में, हमने चुनिंदा शहरों में पेंट्री स्टोर को फ्रेश में इंटीग्रेट करने की घोषणा की थी. अब हमने भारत के 300 से ज्यादा शहरों में दोनों स्टोर्स को इंटीग्रेट कर एक ऑनलाइन स्टोर के रूप में तैयार कर लिया है, जिसे Amazon Fresh कहा जाएगा.
नांबियार ने कहा कि इस नए लॉन्च के साथ ही ग्राहकों को उनकी जगह के हिसाब सभी आइटम्स 1 से 3 दिन के भीतर डिलीवर कर दिए जाएंगे.उन्होंने ये भी कि भुवनेश्वर, पटना और लखनऊ सहित कई शहरों में अधिकांश लोगों ने महामारी के बाद ऑनलाइन ग्रॉसरी शॉपिंग करने में दिलचस्पी दिखाई है.