Amazon एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां से स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटम और गैजेट आदि को खरीदा जा सकता है. अब यहां एक सेल लाइव हो चुकी है, जिसका नाम Amazon Mega Electronics Days Sale है. इसकी शुरुआत 13 अगस्त से हुई है, जो 17 अगस्त तक चलेगी.
इस सेल के दौरान 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा, जिसकी जानकारी Amazon India के पोस्टर पर लिस्टेड है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस सेल में लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन और अन्य आइटम को सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां कई टॉप ब्रांड और कई ग्रेट डील्स को लिस्टेड किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Amazon India पर चल रही इस सेल के दौरान TWS, Earphone और हेडफोन आदि को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. यहां सोनी, Bose, Boult, Boat, JBL जैसे ब्रांड के कई नाम शामिल हैं. यहां इयरबड्स पर 75 परसेंट तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.
Amazon की इस सेल के दौरान लैपटॉप आदि पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, जहां बताया है कि लैपटॉप पर 40 परसेंट तक की छूट लिस्टेड है. यहां HP, Dell, Asus VivoBook, Acer ALG Gaming और Lenovo जैसे ब्रांड के कई लैपटॉप मौजूद हैं. यहां यूजर्स अपनी जरूरत और बजट में अच्छा लैपटॉप खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 से MacBook Air तक, यहां मिलेगा 70 परसेंट तक डिस्काउंट
Tablet सेगमेंट पर 60 परसेंट तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. यहां Samsung Tab S9 FE, Lenovo Tab Plus, Samsung Tab s6 Lite, Honor Pad X8 आदि को लिस्टेड किया है.
यह भी पढ़ें: विदेशों में कई लोगों की जान बचा चुका है Apple का ये फीचर, अब भारतीय iPhone यूजर्स के लिए आ रहा
Amazon Mega Electronics Days सेल के दौरान PC accessories को सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां कई आइटम को डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है. इस सेल में Logitech Keyboard, Razer Blackshark V2, JBL Quantum 810, वायरलेस कीबोर्ड, मोबाइल होल्डर्स आदि सस्ते में मिल रहे हैं.