scorecardresearch
 

Amazon 'फ्री' में दे रहा है Spotify Premium का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन, जानिए कैसे

आप Spotify का सब्सक्रिप्शन फ्री में ले सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ शर्तों को पूरा करें. इसका फायदा Amazon यूजर्स उठा सकते हैं. Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान खरीदारी करने वाले यूजर्स को इसका फायदा दिया जा रहा है. Spotify सब्सक्रिप्शन फ्री में लेने की पूरी डिटेल्स यहां बता रहे हैं.

Advertisement
X
Amazon यूजर्स को Spotify का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है
Amazon यूजर्स को Spotify का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है

पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस Spotify का सब्सक्रिप्शन फ्री में हासिल किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए एक कंडीशन है. Amazon यूजर्स जिन्होंने Great Indian Festival Sale के दौरान खरीदारी की उनको ही इसका सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है. 

Advertisement

आपको बता दें कि Spotify काफी पॉपुलर म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इसके ऐप या वेबसाइट पर लाखों गाने और पॉडकास्ट को एक्सेस किया जा सकता है. इसकी कीमत 7 रुपये से शुरू होकर 179 रुपये प्रति महीने तक फैमली प्लान के लिए जाती है. 

लेकिन, Amazon यूजर्स ने Great Indian Festival Sale के दौरान मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूसरे आइटम्स की खरीदारी मेगा सेल के दौरान की है वो फ्री में इसका सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. कंपनी 6-महीने के लिए फ्री Spotify Premium सब्सक्रिप्शन वाउचर दे रही है. 

ये वाउचर कस्टमर्स के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजा जा रहा है. हालांकि, ये सब्सक्रिप्शन उन कस्टमर्स को दिया जा रहा है जिन्होंने पहले Spotify की प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया है. इसके कूपन के लिए मैन्युअली आपको कुछ नहीं करना है.

Advertisement

कैसे मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन कूपन

वैसे कस्टमर्स जिनलोगों ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान खरीदारी की है उनका कूपन ऑटोमैटिकली दिया जा रहा है. यानी ऐमेजॉन कस्टमर को कुछ करने की जरूरत नहीं है. ये कूपन रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेंड किया जाएगा. 

ये उन अकाउंट्स के लिए एप्लीकेबल नहीं जिनलोगों ने फ्री ट्रायल खत्म कर लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Spotify कस्टमर्स को एक महीने के लिए फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ट्रायल के तौर पर देता है. ट्रायल खत्म होने के बाद कस्टमर्स प्रीमियम प्लान ले सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement