scorecardresearch
 

Amazon Prime Day Sale: स्मार्टफोन से स्मार्ट वॉच तक, मिल रही 80 पर्सेंट तक की छूट

Amazon Prime Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान 80 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. इस सेल के दौरान 5G स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, TWS, लैपटॉप, Smart TV, वॉशिंग मशीन और फ्रिज आदि को सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए इस सेल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Amazon Prime Day Sale
Amazon Prime Day Sale

Amazon Prime Day Sale चल रही है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टैबलेट, वॉशिंग मशीन, AC और ढेर सारे प्रोडक्ट को लिस्टेड किया है. इस सेल के दौरान 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट लिस्टेड किया है. ऐसे में कस्टमर कई प्रोडक्ट को काफी कम दाम में घर ला सकते हैं. 

Advertisement

Amazon Prime Days Sale साल में एक बार आती है और कुछ दिन तक चलती है. यह सेल 20 -21 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान कस्टमर अपनी जरूरत का लगभग सभी सामान खरीद सकते हैं. इस सेल का फायदा उठाने के लिए Prime मेंबरशिप लेनी पड़ती है. यहां हम कुछ खास ऑफर और डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

बैंक ऑफर का भी फायदा 

Amazon Prime Days Sale में SBI और ICICI Bank के कार्ड पर 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. आइए इस सेल के दौरान मिलने वाली डील्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale में ना खरीदें ये स्मार्टफोन्स, भारी पड़ेगा डिस्काउंट का लालच

Electronics पर 80 पर्सेंट तक की छूट 

Amazon पर Electronics & accessories की कैटेगरी में कई प्रोडक्ट हैं. लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इस सेल के दौरान 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है, जो मैक्सिमम है. इस कैटेगरी में लैपटॉप, टैबलेट, TWS, हेडफोन आदि शामिल हैं. 

Advertisement

स्मार्टवॉच पर 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट 

Amazon Prime Days Sale के दौरान स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदा जा सकता है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस सेल में स्मार्टवॉच पर मैक्सिमम 80 पर्सेंट तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. यहां सेल में Apple Watch Ultra, Apple Watch SE 2Gen को लिस्टेड किया है. इसके अलावा Samsung, OnePlus और Amazfit जैसे ब्रांड की भी स्मार्टवॉच लिस्टेड हैं. 

Televisions पर भी मिल रहा है डिस्काउंट 

Amazon Prime Days Sale के दौरान स्मार्ट टीवी को भी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. इस सेल में स्मार्ट टीवी पर 65 पर्सेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. यहां बताया है कि 32Inch के साइज के टीवी की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है. इस सेल के दौरान 43Inch, 55Inch और 65Inch तक के स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

सस्ते में खरीद सकते हैं AC

Amazon Prime Days Sale पर बताया है कि AC पर मैक्सिमम 55 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल सकता है. यहां एनर्जी एफिसिएंसी AC को खरीदा जा सकता है. यहां 5 Star AC भी लिस्टेड है. यहां Samsung, voltas, समेत कई जाने-माने ब्रांड के AC मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale शुरू, AC, फ्रिज और वॉशिंग मशीन मिल रहे सस्ते, 60% तक की छूट

Advertisement

स्मार्टफोन भी मिल रहे हैं सस्ते 

Amazon Prime Days Sale के दौरान स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. OnePlus 12 की MRP 64,999 रुपये है, इस सेल के दौरान यह 59,999 रुपये में लिस्टेड किया है. सभी बैंक ऑफर मिलाकर इसे 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कई बजट 5G फोन भी लिस्टेड हैं. 

Amazon Prime Days Sale के दौरान Vivo, IQOO, Redmi, Samsung जैसे ब्रांड के कई फोन मौजूद हैं. इस सेल में इन ढेरों स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और दमदार डील्स मिल रही हैं. यहां भारतीय मोबाइल कंपनी Lava के मोबाइल लिस्टेड हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement