scorecardresearch
 

आ रही Amazon Sale और मिलेगी भारी छूट, साइबर फ्रॉड भी हुए एक्टिव, ना करें ये गलती

Amazon Prime Day Sale की शुरुआत 20 जुलाई से होने जा रही है. इस सेल को लेकर बहुत से लोगों ने अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार कर ली है और इस दौरान साइबर फ्रॉड भी काफी एक्टिव हो गए हैं. यह साइबर ठग आपकी जिंदगी भर तक की सेविंग उड़ा सकते हैं. आज आपको कुछ ऐसी वेबसाइट का नाम बताने जा रहे हैं, जिनमें Amazon के नाम का इस्तेमाल किया है. ये वेबसाइट आपको चूना लगा सकती हैं.

Advertisement
X
Amazon Prime Day Sale
Amazon Prime Day Sale

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से एक बड़ी सेल का आयोजन करने जा रहा है. इस सेल का नाम Amazon Prime Day Sale है और यह साल में एक बार आती है. इस सेल की शुरुआत 20 जुलाई से होगी. ऐसे में साइबर क्रिमिनल्स भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं और इस दौरान वे भोले-भाले लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग पैतरों का इस्तेमाल करें.

Advertisement

साइबर क्रिमिनल्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए पहले डिटेल्स चोरी करते हैं, उसके बाद उनका बैंक खाता आदि खाली कर देते हैं. जानकारी चुराने के लिए वे फेक ईमेल और फर्जी वेबसाइट आदि तैयार करते हैं, आम लोगों को शिकार बनाते हैं. 

साइबर सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने वाली फर्म checkpoint ने बताया है कि Amazon Brand के नाम का इस्तेमाल करके साइबर हमले अचानक बढ़ गए हैं. इसके साथ ही सिक्योरिटी सॉल्यूशन वेबसाइट ने 25 ऐसी वेबसाइट का खुलासा किया है, जिनपर क्लिक करने से बचना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख

ये हैं फेक वेबसाइट की लिस्ट 

- amazon-onboarding[.]com
* amazonmxc[.]shop
* amazonindo[.]com
* shopamazon2[.]com
* microsoft-amazon[.]shop
* amazonapp[.]nl
* shopamazon3[.]com
* amazon-billing[.]top
* amazonshop1[.]com
* fedexamazonus[.]top
* amazonupdator[.]com
* amazon-in[.]net
* espaces-amazon-fr[.]com
* usiamazon[.]com
* amazonhafs[.]buzz
* usps-amazon-us[.]top
* amazon-entrega[.]info
* amazon-vip[.]xyz
* paqueta-amazon[.]com
* connect-amazon[.]com
* user-amazon-id[.]com
* amazon762[.]cc
* amazoneuroslr[.]com
* amazonw-dwfawpapf[.]top
* amazonprimevidéo[.]com   

Advertisement

साइबर लोगों को ऐसे लगाते हैं चूना 

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को लूटने के लिए अक्सर मैसेज आदि का इस्तेमाल करते हैं. ये मैसेज फोन पर ईमेल, WhatsApp, Telegram और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आ सकता है. इस तरह के मैसेज में भारी डिस्काउंट आदि की जानकारी होती है. ऐसे मैसेज में एक लिंक होता है, जो असल में खतरनाक लिंक होता है. इस पर क्लिक करने से बचना चाहिए, ये आपकी जरूरी डिटेल्स को चोरी कर सकता है और आपकी जिंदगी भर की सेविंग लूट सकता है. 

यह भी पढ़ें: Cyber fraud : ऑफिस के खाते से उड़ाए 1.08 करोड़, फिर खुद हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार

Amazon Prime Day Sale पर मिलेंगे डिस्काउंट 

Amazon Prime Day Sale की शुरुआती 20 जुलाई से होगी और यह सेल 21 जुलाई तक चलेगी. इस सेल के दौरान डिस्काउंट, इंस्टैंट कैशबैक और नो कॉस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा. यहां कई प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल का बहुत से लोगों को इंतजार रहता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement