scorecardresearch
 

Amazon ने दिया झटका, महंगा कर दिया Prime मेंबरशिप प्लान, इन यूजर्स पर नहीं पड़ेगा असर

Amazon Prime Plan Price: ऐमेजॉन ने भारत में अपने प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में इजाफा कर दिया है. प्लेटफॉर्म ने अपने मंथली और क्वार्टरली प्लान्स को महंगा कर दिया है. हालांकि, मौजूदा मेंबरशिप को पुरानी कीमतों पर ही सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए भी एक शर्त है. आइए जानते हैं Amazon Prime मेंबरशिप की नई कीमतें और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Amazon Prime मेंबरशिप हुई महंगी
Amazon Prime मेंबरशिप हुई महंगी

Amazon Prime मेंबरशिप के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. कंपनी ने अपनी प्राइम मेंबरशिप की कीमतें बढ़ा दी हैं. कीमतों में ये बढ़ोतरी मंथली और क्वार्टरली प्लान्स में की गई है. ऐमेजॉन ने प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में इजाफा लगभग 16 महीनों बाद किया है. 

Advertisement

इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में अपने प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था. हालांकि, कंपनी ने मौजूदा प्राइम मेंबर्स को कुछ राहत जरूर दी है.

मौजूदा प्राइम मेंबर्स चाहें तो पुरानी कीमतों पर ही अपनी मेंबरशिप को रिन्यू कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने एक शर्त जरूर रखी है. आइए जानते हैं Amazon Prime मेंबरशिप की नई कीमतें. 

Amazon Prime Plans 

ऐमेजॉन प्राइम मेंबरशिप की कीमत अब 299 रुपये से शुरू होती है. पहले इसका मंथली प्लान 179 रुपये में आता था. कंपनी ने दिसंबर 2021 में मंथली प्लान की कीमत 120 रुपये से बढ़ाकर 179 रुपये कर दी थी. वहीं क्वार्टरली प्लान की बात करें, तो अब इसके लिए आपको 599 रुपये खर्च करने होंगे. 

पहले ये प्लान 459 रुपये में मिल रहा था. तीन महीने के प्लान के लिए अब यूजर्स को 140 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. हालांकि, कंपनी ने एक साल के प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है. इसकी कीमत 1499 रुपये है. वहीं एक साल का Amazon Prime Lite प्लान 999 रुपये में आता है.

Advertisement

नए प्लान्स कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हैं. अगर आपके पास मौजूदा प्राइम मेंबरशिप है, तो आप पुरानी कीमत पर ही उसे ऑटो रिन्यू कर सकते हैं. आपको इसका बेनिफिट 15 जनवरी 2024 तक मिलेगा. अगर ऑटो रिन्यू फेल होता है या फिर यूजर मेंबरशिप रिन्यूअल को रिमूव करता है, तो उसे नई कीमत पर प्लान खरीदना होगा. 

क्या हैं प्राइम मेंबरशिप के फायदे? 

Amazon Prime मेंबरशिप के कई फायदे हैं. ये सिर्फ शॉपिंग या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग OTT तक ही सीमित नहीं है. अगर आपके पास Prime मेंबरशिप है, तो आपको Prime Videos का एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा Prime Music, Prime Deals और Prime Offers का भी एक्सेस मिलेगा. 

ऐमेजॉन सेल में आप एक दिन पहले ही ऑफर्स को एक्सेस कर सकेंगे. इसके साथ ही प्राइम गेमिंग, प्राइम रीडिंग और ऐमेजॉन फैमिली का भी बेनिफिट आपको मिलेगा. प्राइम मेंबरशिप की कीमतों में बढ़ोतरी का असर आपकी मौजूदा मेंबरशिप पर नहीं पड़ेगा. 

Advertisement
Advertisement