Amazon Prime मेंबरशिप लेना महंगा होने वाला है. इसकी कीमत 14 दिसबंर से बढ़ जाएगी. Prime मेंबरशिप की कीमत भारत में आज के बाद 50 परसेंट तक महंगी हो जाएगी. Amazon ने Prime मेंबरशिप की कीमत में बढ़ोत्तरी के बारे में अक्टूबर में ही अनाउंस कर दिया था.
हालांकि, उस टाइम अमेरिकी कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई थी. अब ये कन्फर्म हो चुका है कि Amazon Prime के सालभर वाले मेंबरशिप प्लान के लिए आपको 999 रुपये की जगह 1,499 रुपये खर्च करने होंगे.
नई दरें 14 दिसंबर से यानी कल से लागू हो जाएगी. ऐसे में अगर आप मेंबरशिप पर 500 रुपये तक बचाना चाहते हैं तो आपके पास आज आधी रात तक का ही टाइम है. कंपनी ने FAQ पेज पर कहा कि अभी आप Prime को पुरानी कीमत पर ले सकते हैं.
Amazon Prime मेंबरशिप के मंथली प्लान अभी 129 रुपये से शुरू होते हैं. Prime मेंबर्स को 129 रुपये की जगह 179 रुपये खर्च करने होंगे. यानी इसमें 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की जाएगी. इसी क्वार्टली प्लान को बढ़ाकर 459 रुपये कर दिया जाएगा.
Amazon ने प्राइस चेंज को अपने सपोर्ट पेज पर कन्फर्म कर दिया है. आपको बता दें कीमत बढ़ने का असर मौजूदा Prime मेंबर्स पर नहीं पड़ेगा. हालांकि, Prime मेंबरशिप खत्म होने के बाद मेंबरशिप लेने के लिए उन्हें नई कीमत ही देनी पड़ेगी.
हाल ही में Disney+ Hotstar ने भी नया प्लान पेश किया था. इससे प्रीपेड प्लान्स भी प्रभावित हुए थे. Disney+ Hotstar के नए प्लान्स की कीमत 499 रुपये से शुरू होती है. स्ट्रीमिंग जाइंट ने 399 रुपये से शुरू होने वाले प्लान को बंद कर दिया था. Netflix के बेसिक मेंबरशिप की कीमत 200 रुपये से शुरू होती है.