scorecardresearch
 

Amazon Pay Balance में इनाम जीतने का मौका, करना होगा ये काम, ये है पूरा तरीका

Amazon Daily Quiz 31 July 2022: आप आज Amazon Quiz में हिस्सा लेकर इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. आपको बता दें कि Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. जानिए क्या है पूरा तरीका.

Advertisement
X
Amazon Quiz
Amazon Quiz
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Amazon पर डेली होता है क्विज
  • जानिए क्या है इनाम जीतने का तरीका

Amazon के जरिए आप आज इनाम जीत सकते हैं. Amazon आपको आज यानी 31 जुलाई 2022 को इनाम जीतने का मौका दे रहा है. इस इनाम को जीतने के लिए आपको Amazon Quiz में हिस्सा लेना होगा. अगर आप क्विज जीतते हैं तो इनाम आपके Amazon Pay Balance में दिया जाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि Amazon पर डेली Quiz होता है जिसके जरिए इनाम जीता जा सकता है. Amazon Daily Quiz में इनाम की राशि हर दिन अलग-अलग होती है. इसमें विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर की घोषणा कल की जाएगी. 

Amazon क्विज को खेलने के आपको इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को डाउनलोड करने बाद इसमें आप लॉगिन कर लें. लॉगिन हो जाने के बाद आप क्विज को खेल सकते हैं. 

क्विज खेलने के लिए आपको इसके फन सेक्शन में जाना होगा. फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको पांच सवालों के सही जवाब देने होंगे. इन सवालों के सही जवाब देने के बाद आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. 

Advertisement

1. Who was the Man of the Series in the recently concluded ODI series between India and England?

जवाब- Hardik Pandya

2. The recent movie RK/RKay is directed by which actor- director?

जवाब- Rajat Kapoor

3. President elect Droupadi Murmu, was born in a remote village in which state?

जवाब- Odisha

4. What is the doctor specialising in eyes and vision called as?

जवाब- Opthamologists

5. What is the parent organization of this company?

जवाब- Tata Group

 

Advertisement
Advertisement