दिवाली आने वाली है. इस त्योहार में अगर आप अपने खास दोस्तों को गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको बजट में भी कई ऑप्शन मिल जाते हैं. अभी Amazon पर Great Indian Festival सेल चल रही है. इसमें यूजर्स को एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इसके अलावा आप 10 परसेंट इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा कई बैंक कार्ड्स पर ले सकते हैं. यहां पर आपको 2,500 रुपये से कम में मिलने वाले बेसट गिफ्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं.
RGB LED लैंप
आप इस दिवाली Odzeni का कलर चेंजिंग RGB LED लैंप अपने घर ला सकते हैं. इसको 1,299 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचा जा रहा है. ऐमेजॉन सेल के दौरान आप इसे लैंप को 3,599 रुपये की जगह 1,299 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 8 घंटे तक चलती है.
Saregama Carvaan Mini Hindi 2.0-म्यूजिक प्लेयर
Saregama Carvaan Mini Hindi 2.0-म्यूजिक प्लेयर पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल के दौरान इसको 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस म्यूजिक प्लेयर में 351 एवरग्रीन हिंदी सॉन्ग्स दिए गए हैं. इसमें USB और Bluetooth दोनों मोड्स दिए गए हैं.
स्मार्ट बैंड
इस सेल में आप दिवाली गिफ्ट के तौर पर स्मार्ट बैंड भी खरीद सकते हैं. वनप्लस के भी स्मार्ट बैंड पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 100mAh की बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर 14 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है. इसमें 1.1-इंच की स्क्रीन दी गई है.
Echo Dot (4th Gen) साथ में Wipro 9W LED स्मार्ट कलर बल्ब
Amazon Echo Dot (4th Gen) और Wipro बल्ब को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी ये भी दिवाली के लिए 2500 रुपये से कम में एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें इम्प्रूव्ड बेस के साथ स्फेरिकल डिजाइन दिया गया है.