scorecardresearch
 

Amazon सेल में इन सस्ते 5G स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, केवल इतने रुपये में मिल रहे हैं मोबाइल

अभी Amazon Smartphone Upgrade Days Sale चल रही है. इस सेल में आप कई स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. सेल के दौरान OnePlus, Xiaomi, Samsung और iQOO के फोन्स को बंपर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. यहां पर आपको सेल के दौरान मिलने वाली बेस्ट डील्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
Samsung M13 5G पर भी सेल के दौरान छूट
Samsung M13 5G पर भी सेल के दौरान छूट

Amazon पर एक नई सेल चल रही है. इस सेल का नाम कंपनी ने Amazon Smartphone Upgrade Days रखा है. हाल ही में Amazon की Great Indian Festival सेल खत्म हुई है. Amazon की Smartphone Upgrade Days सेल अभी चल रही है और 28 अक्टूबर को खत्म होगी. 

Advertisement

इस सेल में कंपनी स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट दे रही है. इस दौरान अपफ्रंट डिस्काउंट के अलावा बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. OnePlus, Xiaomi, Samsung और iQOO के फोन्स को बैंक ऑफर्स के साथ काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. 

कई स्मार्टफोन्स पर भारी छूट

Amazon की इस सेल के दौरान आप iQOO Neo 6 5G को डिस्काउंट के साथ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iQOO Z6 5G को 14,999 रुपये जबकि iQOO Z6 Lite 5G को 13,249 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें बैंक ऑफर भी शामिल है. 

अगर आपका बजट लगभग 30 हजार रुपये तक का है तो आप OnePlus Nord CE 2 या OnePlus 10R के साथ जा सकते हैं. OnePlus 10R को 29,499 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि OnePlus Nord CE 2 को 23,499 रुपये में बैंक ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

सेल के दौरान रेडमी के फोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Amazon की इस सेल में Redmi Note 11T 5G को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि Redmi 10A के लिए आपको 6,996 रुपये खर्च करने होंगे. Redmi Note 11 Pro+ 5G को सेल के दौरान 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

फोटोग्राफी और गेमिंग के लिए Redmi K50i को सेल के दौरान 24,999 रुपये में आप खरीद सकते हैं. अगर आप बजट 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Samsung M13 5G के साथ जा सकते हैं. इसको बैंक डिस्काउंट के साथ 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement