scorecardresearch
 

बिजली की नहीं होगी टेंशन! 50,000mAh बैटरी वाला Ambrane का नया पावर बैंक लॉन्च, कीमत 5 हजार से कम

Ambrane Stylo Max Power Bank को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें 50,000mAh की बैटरी दी गई है. यानी ये लंबे समय तक आपका साथ निभाएगा. इसकी कीमत भी कम रखी गई है.

Advertisement
X
Ambrane Stylo Max
Ambrane Stylo Max
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस पावर बैंक में 50000mAh की बैटरी
  • कीमत रखी गई है 5,000 रुपये से कम

Ambrane ने मोबाइल एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए Stylo Max Power Bank को लॉन्च कर दिया है. Ambrane Stylo Max Power Bank में 50,000mAh बैटरी बैकअप दी गई है. इसे हाइकर्स और कैंपर्स के लिए डिजाइन किया गया है. 

Advertisement

Ambrane Stylo Max Power Bank बड़े डिवाइस जैसे डिजिटल कैमरा, लैपटॉप और स्मार्टफोन को पावर कर सकता है. इसखी खास बात है कि इसकी कीमत 5 हजार रुपये से कम रखी गई है. 

Ambrane Stylo Max की कीमत और उपलब्धता

Ambrane Stylo Max की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इस पावर बैंक को ब्लू और ब्लैक कलर वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इस प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स साइट जैसे Flipkart और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. 

Ambrane Stylo Max के फीचर्स

Ambrane Stylo Max में 9 लेयर्स सुपीरियर चिपसेट प्रोटेक्शन दिया गया है. इससे ये डिवाइस को ओवर हीटिंग और शॉर्ट सर्किट से प्रोटेक्ट करता है. ये पावर बैंक ग्रेडिएंट मेट मैटेलिक केसिंग और कॉम्पैक्ट के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें:- Poco के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानें क्या है पूरा ऑफर

Advertisement

कंपनी का दावा है कि इस वजह से इसे कैरी करना आसान है. इस पावर बैंक में 20W पावर आउटपुट का सपोर्ट फास्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है. ये टू-वे चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इसमें 18W रैपिड चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. 

इस पावर बैंक का मैक्सिमम आउटपुट करंट 5V/2.4A है. इसमें दो USB और एक Type-C कनेक्शन दिया गया है जो कई डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement