scorecardresearch
 

पैसे देने और 'हाथ जोड़ने' के बाद भी Amitabh Bachchan को क्यों नहीं मिल रहा Twitter Blue Tick

Twitter Blue Tick Price: अमिताभ बच्चन हों या फिर कोई आम आदमी, ट्विटर ने सभी लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक को रिमूव कर दिया है. हालांकि, सीनियर बच्चन की शिकायत कुछ और है. उन्होंने एक ट्वीट किया है कि पैसे देने के बाद भी उनके अकाउंट पर ब्लू टिक अभी तक नहीं दिख रहा है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ है.

Advertisement
X
पैसे देने पर भी अमिताभ बच्चन को क्यों नहीं मिला अब तक ब्लू टिक?
पैसे देने पर भी अमिताभ बच्चन को क्यों नहीं मिला अब तक ब्लू टिक?

'ए Twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं  - Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??'

Advertisement

ये लाइन्स अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखी है. उनका कहना है कि Twitter Blue Subscription लेने के बाद भी उनके अकाउंट पर ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा है. सवाल आता है कि ऐसा क्यों.

इसके बारे में आपको कंपनी ने Twitter Blue के अबाउट पेज पर जानकारी दी है. आइए जानते हैं पैसे देने के बाद भी अमिताभ बच्चन को ब्लू टिक क्यों नहीं मिला है. 

क्यों नहीं मिल रहा ब्लू टिक? 

Twitter Blue एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जो आपके अकाउंट पर ब्लू चेक मार्क जोड़ता है. इसके अलावा आपको कई सर्विसेस एक्सक्लूसिव तौर पर मिलती है. कंपनी के मुताबिक, 'Blue चेकमार्क को छोड़कर यूजर्स को ट्विटर ब्लू के सभी फीचर्स सब्सक्रिप्शन के साथ ही मिल जाएंगे.'

छिन गया Twitter Blue बैज? कैसे मिलेगा वापस, किसे कौन सा टैग मिलेगा? कितना पैसा लगेगा? 10 जरूरी सवालों के जवाब

Advertisement

'ब्लू चेक मार्क प्रोफाइल की वेरिफिकेशन के बाद दिया जाएगा. ये तब ही मिलेगा, जब प्रोफाइल सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करेगी. इसके अलावा बिजनेसेस गोल्ड चेक मार्क हासिल कर सकते हैं, जो फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट है.'

यानी ब्लू टिक वापस पाने के लिए भी आपको वेरिफिकेशन प्रॉसेस के पूरा होने का इंतजार करना होगा. एक बार ये प्रॉसेस पूरा हो जाए, तो आपकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक वापस आ जाएगा. इसके अलावा अगर आप नए यूजर हैं या Twitter पर नया अकाउंट बनाया है, तो आप 30 दिनों तक Blue Tick के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.

Amitabh bachchan

कितने रुपये का है सब्सक्रिप्शन?

दरअसल, Twitter ने सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक को रिमूव कर दिया है. एलॉन मस्क ने पहले ही इसकी जानकारी दी थी कि ब्लू वेरिफिकेशन बैज को सभी लेगेसी अकाउंट्स से 20 अप्रैल को रिमूव कर दिया जाएगा. अब जिसे ब्लू टिक चाहिए, उसे इसके लिए पैसे देने होंगे. यानी उन्हें सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.  

कंपनी दो तरह के सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. अगर आप वेब वर्जन के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, तो इसके लिए मंथली 650 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं वेब वर्जन का साल भर का प्लान 6800 रुपये का है. जबकि मोबाइल वर्जन का मंथली प्लान 900 रुपये का है. पूरे साल के लिए ये प्लान 9,400 रुपये में आता है.

Advertisement
Advertisement