बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी जानकारी शेयर करते हैं, जो कई लोगों को होश उड़ा देती है. इस बार उन्होंने एक AC यूजर्स की फोटो शेयर की हैं, जिसका तरीका आपके होश उड़ा सकता है. दरअसल, X प्लेटफॉर्म पर आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो पोस्ट किया है.
आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा कि जहां भी भारत में AC का इस्तेमाल हो रहा है, उन्हें ऐसे मानक उपकरण बनाने की जरूरत है. जल ही धन है. इसे बचाने की जरूरत है. इस पोस्ट में 1 मिनट और 22 सेकेंड का वीडियो शामिल है. इसमें दिखाया है कि कैसे पाइप में AC के पानी को स्टोर किया.
वीडियो में दिखाया है कि एक छोटे से जुगाड़ की मदद से पानी को बरबाद होने से बचाया जा सकता है. इसके लिए AC से निकलने वाले पानी (AC Distilled water) को एक पाइप के जरिए एक बड़े पाइप में स्टोर किया और उसके साथ एक नल भी लगाया.
यह भी पढ़ें: iQOO Z9 First Impressions: कम कीमत में पावरपैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कैसा है?
वीडियो में बताया कि AC के इस पानी की मदद से घर की साफ-सफाई, धुलाई, पोंछा, बाथरूम या फिर गार्डनिंग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है. वीडियो में कहा कि यह बेंगलुरू जैसे शहर के लिए एक जरूरी मैसेज भी हो सकता है, जहां कुछ दिनों से पानी की किल्लत हो रही है.
यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस वीडियो पर ढेरों लोग अपने-अपने फीडबैक भी दे रहे हैं. इस वीडियो की बहुत से लोगों ने तारीफ की और बिजनेसमैन ने इस वीडियो के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम किया है.