scorecardresearch
 

Android 14 हुआ लॉन्च, इन यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले अपडेट, नए फीचर्स की है भरमार

Android 14 Update: गूगल ने नए फोन्स के साथ नए ऑपरेटिंग सिस्टम यानी Android 14 को भी लॉन्च कर दिया है. इसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स को जोड़ा है. आपको इस पर शॉर्टकट से लेकर जनरेटिव AI तक के कई फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, इस OS का अपडेट अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है. आइए जानते हैं Android 14 में क्या कुछ खास है.

Advertisement
X
Android 14 कई स्मार्टफोन्स के लिए हुआ लॉन्च
Android 14 कई स्मार्टफोन्स के लिए हुआ लॉन्च

Google ने नई Pixel 8 सीरीज के साथ ही Android 14 का अपडेट भी जारी कर दिया है. फिलहाल ये अपडेट सिर्फ Pixel फोन्स को मिल रहा है. यानी आपके पास अगर Pixel फोन है, तो आप उस पर लेटेस्ट Android 14 को ट्राई कर सकते हैं. लेटेस्ट वर्जन में आपको बेहतर सिक्योरिटी और एक्सेसबिलिटी फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

इसमें कंपनी ने जनरेटिव AI टूल्स को जोड़ा है. आप यूनिक लॉक स्क्रीन वॉलपेपर क्रिएट कर सकते हैं. हालंकि, दूसरे स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र्स ने अभी तक Android 14 के अपडेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

किन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 14? 

लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक्सेस Pixel 4a, Pixel 5, Pixel 5a, Pixel 6, Pixel 6 Pro, Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a और Pixel Fold को मिलेगा. Pixel 8 और Pixel 8 Pro Android 14 के साथ ही लॉन्च हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Pixel Watch 2 लॉन्च, मिलेगी 40% ज्यादा एक्युरेसी और दमदार बैटरी बैकअप

वहीं भारत में Pixel 5 सीरीज, Pixel 5a और Pixel 6 सीरीज उपलब्ध नहीं है. अगर आपके पास इसमें से कोई भी फोन है, तो आप लेटेस्ट Android सिस्टम पर अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप लेटेस्ट अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या होगा नया? 

जैसे ही आपको Android 14 अपडेट का नोटिफिकेशन मिलेगा. आपको इसके लेटेस्ट फीचर्स की जानकारी भी मिलेगी. इसमें आपको कस्टमाइजेबल लॉक स्क्रीन क्लॉक और शॉर्टकट्स, मोनोक्रोम कलर थीम ऑप्शन, डेटा कलेक्शन को लेकर प्रोएक्टिव जानकारियां समेत कई नए फीचर्स मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें- Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च, 1 लाख रुपये होगी Pro की कीमत, जानें इस बार क्या है खास

इसमें आपको कई सारे जनरेटिव AI फीचर्स भी मिलेंगे. हालांकि, इनका अपडेट धीरे-धीरे आएगा. इसके अलावा आप स्क्रीन फ्लैश के फीचर को इनेबल कर सकते हैं, जिससे किसी भी नोटिफिकेशन के आने पर आपकी स्क्रीन फ्लैश होगी. साथ ही आप पास-की भी सेट कर सकते हैं, जिसकी मदद से आप बिना पासवर्ड और ईमेल टाइप किए किसी वेबसाइट या ऐप में लॉगइन कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement