scorecardresearch
 

बिल गेट्स की गलती से हुआ Microsoft को 400 अरब डॉलर का नुकसान, Android को-फाउंडर ने कहा सॉरी...

Android co-founder blames Bill Gates: Windows Phones के फेल होने की वजह से माइक्रोसॉफ्ट को काफी बड़ा नुकसान हुआ था. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और पूर्व CEO बिल गेट्स ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में इसे अपने सबसे बड़े फेलियर्स में से एक बताया है. बिल गेट्स के बयान पर एंड्रॉयड को-फाउंडर ने भी टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड को क्यों बनाया.

Advertisement
X
बिल गेट्स (फाइल फोटो) Photo: Reuters
बिल गेट्स (फाइल फोटो) Photo: Reuters

Windows Phone... कई लोगों की जेहन में आज भी इन फोन्स के कुछ विजुअल होंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज फोन को पुश देने की तमाम कोशिशें की, लेकिन कंपनी Android और iOS से मुकाबला हार गई और अंत में ये ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट से बाहर हो गया. इस हार का मलाल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और पूर्व CEO बिल गेट्स को अकसर सताता है. 

Advertisement

यही वजह है कि गाहे-बगाहे बिल गेट्स अपना ये दर्द साझा भी करते हैं. बिल गेट्स ने हाल में Eventbrite CEO Julia Hartz को दिए एक इंटरव्यू माना कि विंडोज फोन का फेल होना उनकी सबसे बड़ी नाकामयाबी रही है, जिसकी कीमत लगभग 400 अरब डॉलर थी. 

रिच माइनर ने क्या कहा?

बिल गेट्स के इस बयान पर एंड्रॉयड के को-फाउंडर Rich Miner ने जवाब दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. रिच माइनर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने एंड्रॉयड को बनाने में मदद, माइक्रोसॉफ्ट को PC की तरह ही फोन मार्केट को कंट्रोल करने से रोकने के लिए की थी. माइक्रोसॉफ्ट की मोनोपोली से PC मार्केट में इनोवेशन खत्म हो गया.'

यह भी पढ़ें: ASUS Vivobook S15 Review: AI फीचर और MacBook जैसी बैटरी लाइफ वाला Windows लैपटॉप

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'बिल माफी करिएगा, लेकिन आप 400 अरब डॉलर के नुकसान के लिए जितना समझ रहे हैं उससे ज्यादा जिम्मेदार हैं.' माइनर पहले भी विंडोज फोन पर काम कर चुके थे, जिसकी वजह से उन्होंने एंड्रॉयड को स्थापित करने में खासा मदद की.

 

माइनर ने साल 2002 में स्पेशल पर्पज वीकल विंडोज मोबाइल फोन बनाते हुए पहली बार देखा कि माइक्रोसॉफ्ट किस तरह से PC मार्केट को डॉमिनेंट करता है और ऐसा ही मोबाइल के लिए भी हो सकता है. इसकी वजह से उन्होंने कुछ अलग करने का फैसला किया, जिसके बाद उन्होंने एक ओपन प्लेटफॉर्म बनाया. 

बिग गेट्स ने क्या कहा है?

बिल गेट्स ने Julia Hartz से इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मेरी सबसे बड़ी गलतियों में से एक मिसमैनेजमेंट रही है, जिसकी वजह से आज माइक्रोसॉफ्ट वहां नहीं पहुंच पाया, जहां एंड्रॉयड है.' बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का Windows Mobile OS ऐपल और एंड्रॉयड से काफी पहले मार्केट में आ गया था, लेकिन कुछ गलतियों की वजह से आज मार्केट के गायब हो चुका है. 

यह भी पढ़ें: Windows 11 का Recall फीचर, आपके PC को मिलेगी फोटोग्राफिक मेमोरी, जानिए कैसे करता है काम

कंपनी ने साल 2000 में अपना मोबाइल OS लॉन्च किया था. जबकि Apple ने iOS को साल 2007 में और Google Android साल 2008 में लॉन्च हुआ था. माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन्स पर फोकस्ड Windows Phone 7 को साल 2010 में लॉन्च किया, जिसकी वजह से वो मार्केट में काफी पिछड़ गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement