scorecardresearch
 

iPhone यूजर्स के मुकाबले एंड्रॉयड वाले होते हैं बेहतर ड्राइवर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

iPhone vs Android: आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स को लेकर एक नई रिपोर्ट आई है. ड्राइविंग और लोगों के बिहेवियर से जुड़ी रिपोर्ट की मानें तो एंड्रॉयड यूजर्स आईफोन वालों से बेहतर होते हैं. आइए जानते हैं iPhone और Android यूजर्स पर हुई इस स्टडी में क्या रिजल्ट आए हैं.

Advertisement
X
iPhone vs Android
iPhone vs Android
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone यूजर्स से कई मामलों में बेहतर हैं एंड्रॉयड वाले
  • 20 हजार ड्राइवर्स पर किया गया टेस्ट
  • 14 दिनों तक ट्रैक करने के बाद आया है रिजल्ट

आप कौन सा स्मार्टफोन यूज करते हैं? यह आपके बारे में कई चीजें बताता है. अगर बजट के बारे में सोचना ना पड़े तो बहुत से लोगों की पहली पसंद आईफोन होंगे. हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो बजट की चिंता नहीं होने पर भी प्रीमियम एंड्रॉयड फोन खरीदते हैं, जिससे उन्हें एक हाई-एंड एक्सपीरियंस और दमदार फीचर्स मिलें.

Advertisement

स्मार्टफोन से जुड़ी एक स्टडी में जो खुलासा हुआ है, शायद वह आपकी पसंद को बदल दे. हाल में हुई इस स्टडी में एंड्रॉयड यूजर्स को iPhone यूजर के मुकाबले बेहतर बताया गया है. ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म GetJerry की रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स iPhone यूजर्स के मुकाबले बेहतर ड्राइवर होते हैं.

एंड्रॉयड वाले हैं बेहतर?

रिपोर्ट की मानें तो इस रिसर्च में लगभग 20 हजार ड्राइवर्स के ड्राइविंग बिहेवियर का डेटा कलेक्ट किया गया है. 13 किलोमीटर की ड्राइविंग में किए गए सभी टेस्ट में एंड्रॉयड यूजर्स आईफोन यूजर्स के मुकाबले बेहतर पाए गए हैं. 

रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, 'Jerry ने 14 दिनों तक 20 हजार ड्राइवर्स के 13 किलोमीटर की ड्राइविंग के डेटा को एनालाइज किया है. इन डेटा के आधार पर एक ओवरऑल ड्राइविंग स्कोर जनरेट किया गया. साथ ही ब्रेकिंग, टर्निंग, डिस्ट्रक्शन के लिए सब-स्कोर भी जनरेट किए गए हैं. फिर इन रिजल्ट्स को स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर ग्रुप किया गया.'

Advertisement

iPhone वाले बार-बार फोन करते हैं चेक

स्टडी में पाया गया है कि आईफोन यूजर्स ड्राइविंग के दौरान अपना फोन बार-बार चेक करते हैं, जबकि एंड्रॉयड यूजर्स ऐसा कम करते हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स आईफोन यूजर्स के मुकाबले ज्यादा ईमानदार होते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स आईफोन यूजर्स की तुलना में लग्जरी की तरफ कम आकर्षित होते हैं.

स्टडी में पाया गया है कि आईफोन यूज करने वाले ज्यादातर लोग एंड्रॉयड यूजर्स के मुकाबले युवा हैं और सेफ ड्राइविंग में उम्र एक बड़ा फैक्टर हो जाता है. यही वजह है कि इस टेस्ट में एंड्रॉयड यूजर्स हर जगह आईफोन यूजर्स से आगे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement