scorecardresearch
 

Chrome में इस्तेमाल करते हैं Incognito Mode? इस नए फीचर से मिलेगी ज्यादा सेफ्टी

Chrome यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया जा रहा है. Android यूजर्स अब इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google ने इसकी जानकारी अपने एक ब्लॉग पोस्ट में दी है. कंपनी ने क्रोम यूजर्स के लिए सेफ्टी टिप्स शेयर किए हैं. इसमें एक टिप के तौर पर Incognito को लॉक करने के बारे में बताया गया है.

Advertisement
X
Chrome एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया गया है
Chrome एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया गया है

Google ने Chrome एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है. ये फीचर Incognito टैब यूज करने वालों के काफी काम आएगा. इसकी मदद से Chrome बंद करते समय Incognito टैब को लॉक किया जा सकता है. इससे आपको उसे बंद नहीं करना होगा और दोबारा उस टैब को शुरू से ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने क्रोम यूजर्स के लिए सेफ्टी टिप्स शेयर किए हैं. इसमें एक टिप के तौर पर Incognito को लॉक करने के बारे में बताया गया है. जब यूजर क्रोम सेशन छोड़ जाते हैं और वापस आते हैं तो वो Incognito टैब को क्रोम पर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. 

ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, Google ने कहा है कि इस फीचर को सभी Chrome यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसको iOS यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है. 

Chrome में कैसे करें Incognito टैब को लॉक?

क्रोम में Incognito टैब को लॉक करना काफी आसान है. इसके लिए आपको एंड्रॉयड फोन में क्रोम सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर टैप करना होगा. यहां पर आपको Lock incognito tabs when you close Chrome के ऑप्शन को ऑन कर देना है. 

Advertisement

इस सेटिंग के एनेबल होने से जब भी डिवाइस लॉक के बाद Incognito टैब को एक्सेस करना चाहेंगे आपको स्क्रीन लॉक का प्रांप्ट टैब को एक्सेस करने के लिए मिलेगा. इस फीचर की वजह से पब्लिक टैब पर असर नहीं पड़ेगा. 

इसके अलावा भी गूगल ने कई सेफ्टी टिप्स शेयर किए हैं. कंपनी बताया कि क्रोम को लेकर डेस्कटॉप और मोबाइल पर सेफ्टी जरूर चेक करें. इससे जब आपका पासवर्ड कंप्रमाइज होगा या हार्मफुल एक्सटेंशन के बारे में जानकारी दी जाएगी. 


TOPICS:
Advertisement
Advertisement