पॉपुलर PC-बेस्ड बैटल रॉयल शूटिंग गेम Apex Legends अब मोबाइल अवतार में भी आ गया है. इसे Android और iOS स्मार्टफोन्स पर खेला जा सकता है. Apex Legends Mobile की बीटा टेस्टिंग कई दिनों से चल रही थी. अब प्लेयर्स इस गेम को अपने मोबाइल पर खेल सकेंगे.
Apex Legends Mobile को Android और iOS पर जिन लोगों ने प्री-रजिस्टर किया था उन्हें कंपनी एक्सक्लूसिव इन-गेम रिवॉर्ड भी दे रही है. इसमें Bloodhound बैनर फ्रेम, Bloodhound बैनर पोज, Founder बैज, R99 Epic स्किन और दूसरे रिवॉर्ड्स शामिल हैं.
सिस्टम रिक्वायरमेंट्स
Apex Legends Mobile को एंड्रॉयड पर के लिए Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपके फोन में कम से कम 2GB रैम, 4GB स्टोरेज और Snapdragon 435/ Hisilicon Kirin 650/ Mediatek Helio P20/ Exynos 7420 के बराबर या इससे एडवांस चिपसेट होना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire MAX में डायमंड्स खरीदने के लिए नहीं खर्च करने होंगे पैसे, ऐसे मिलेगा बिल्कुल मुफ्त
iOS पर इस गेम को App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. ये गेम iOS 11 से उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा. इसके लिए आईफोन में कम से कम Apple A9 चिपसेट का होना जरूरी है. Apex Legends Mobile में आपको कई पीसी से कई बदलाव दिखेंगे.
इस गेम के Arena मोड में नया Overflow मैप दिया गया है. इसके अलावा हीटशील्ड, 30-30 मार्क्समैन राइफल, 4x-10x थर्मल इमेजिंग ऑप्टिक स्कोप भी आपको देखने को मिलेगा. इसमें दूसरे एलिमेंट्स जैसे टीम फील भी दिया गया है.
Apex Legends सीजन सिस्टम बैटल पास के लिए फॉलो करेगा. इस तरह का बैटल पास Battlegrounds Mobile India और Call of Duty: Mobile में भी मिलता है. इससे प्लेयर्स को डेली मिशन पूरा करने पर रिवॉर्ड्स दिए जाते हैं. इसके अलावा स्किन और इमोट्स जैसे एडिशनल पर्क्स भी प्लेयर्स को मिलते हैं.