scorecardresearch
 

App Store और Google Play Store पर मौजूद हैं 15 लाख से ज्यादा 'खतरनाक ऐप्स', रिपोर्ट में दावा

App Store और Google Play store पर 15 लाख से ज्यादा Abandoned ऐप्स मौजूद हैं. जानिए क्या है Abandoned ऐप्स और क्यों है ये खतरनाक.

Advertisement
X
Android dangerous Apps
Android dangerous Apps
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3,14,000 Super-Abandoned ऐप्स भी मिले
  • इन ऐप्स को नहीं मिला है सालों से अपडेट

कई ऐसे Mobile Apps मिले हैं जो आपके स्मार्टफोन के लिए काफी खतरनाक है. एक रिपोर्ट के अनुसार App Store और Google Play store पर 15 लाख से ज्यादा Abandoned ऐप्स मौजूद हैं. Abandoned ऐप्स यानी ऐसे ऐप्स जिन्हें पिछले दो साल से कोई अपडेट नहीं मिला है. 

Advertisement

इससे ये यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए काफी खतरनाक हो जाते हैं. ये रिपोर्ट तब आई है जब गूगल और ऐपल ने घोषणा की थी वो App Store और Google Play store से आउटडेटड ऐप्स को डिलीट कर रहे हैं. 

एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म Pixalate की एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद सभी मोबाइल ऐप्स के 30 परसेंट ऐप्स Abandoned हैं. Q1 2022 तक उन ऐप्स को 2 साल से ज्यादा समय से अपडेट नहीं मिला है. 

प्लेटफॉर्म ने ये भी दावा किया है कि उन्हें 3,14,000 Super-Abandoned ऐप्स मिले हैं. इन ऐप्स को 5 या उससे ज्यादा साल से अपडेट नहीं मिला है. इन Super-Abandoned ऐप्स के 58 परसेंट ऐप्स Apple App Store पर और बाकी 42 परसेंट ऐप्स Google Play store पर मौजूद हैं. 

Advertisement

Pixalate ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मौजूद लगभग 13 लाख ऐप्स को पिछले 6 महीने में अपडेट किया गया है. 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड वाले 8 परसेंट ऐप्स को 6 महीने के अंदर अपडेट किया गया है. 

Abandoned Apps की पूरी लिस्ट आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि एजुकेशन, रेफरेंस और गेम कैटेगरी वाले ऐप्स जो बच्चों के बीच ज्यादा पॉपुलर हैं वो abandoned हो सकते हैं. फाइनेंस, हेल्थ और शॉपिंग वाले ऐप्स को लगातार अपडेट मिलता रहता है. हाल ही में ऐपल और गूगल ने कहा था कि वो वैसे ऐप्स को हटा रहे हैं जिन्हे लंबे समय से अपडेट नहीं मिला है. इसके लिए उन्होंने ऐप डेवलपर को इम्प्रूवमेंट नोटिस भी जारी किया था. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement