scorecardresearch
 

दुनियाभर के लोग चलाएंगे भारत में बना सबसे सस्ता iPhone 16e, बस इतनी है कीमत

Appe iPhone 16e को भारत में तैयार किया जा रहा है, जिसकी जानकारी खुद कंपनी की तरफ से दी गई है. देश में असेंबल किया जा रहा फोन भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में सेल किया जाएगा. यह iPhone 16 लाइनअप का सबसे सस्ता हैंडसेट है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 59,900 रुपये है. इसकी सेल 28 फरवरी से शुरू होगी.

Advertisement
X
iPhone 16e
iPhone 16e

Apple का लेटेस्ट हैंडसेट iPhone 16e भारत में तैयार किया जा रहा है. भारत में बनने वाले इस हैंडसेट की सेल इंडिया के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य देशों में भी होगी. ये जानकारी Apple ने गुरुवार को दी. iPhone 16e को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में iPhone 16e बुधवार की रात को लॉन्च किया है, यह iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट है. 

Advertisement

Apple iPhone 16e का प्री-ऑर्डर शुक्रवार यानी 21 फरवरी से शुरू होगा. सभी Apple स्टोर्स और पार्टनर स्टोर्स पर यह 28 फरवरी से उपलब्ध होगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

iPhone 16 लाइनअप के सभी मॉडल्स भारत में बन रहे 

एक सवाल का जवाब देते हुए Apple ने गुरुवार को बताया कि iPhone 16 लाइनअप के सभी मॉडल्स, जिसमें iPhone 16e भी शामिल है, सभी को भारत में असेंबल किया जा रहा है. इन हैंडसेट को भारत में सेल किया जाएगा और दुनिया के कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. 

iPhone 16e की कीमत 

iPhone 16e को बुधवार को लॉन्च किया गया है, इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है. इस कीमत में 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसके अलावा 256GB के लिए 69,900 रुपये और 512GB  स्टोरेज के लिए 89,900 रुपये खर्च करने होंगे. ये फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple का सबसे सस्ता iPhone 16e भारत में लॉन्च, इसमें हैं फीचर्स लाख रुपये वाले

Apple iPhone 16e में ये हैं फीचर्स 

Apple iPhone 16e के इस वेरिएंट को A18 chip के साथ पेश किया है. इस हैंडसेट में Apple Intelligence, 48MP Fusion camera कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है. 

ड्यूरेबिलिटी का रखा ध्यान 

iPhone 16e में ड्यूरेबिलिटी का भी ध्यान रखा गया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Material का इस्तेमाल किया है.IP68 रेटिंग इसे Splash, Water और डस्ट रेसिस्टेंस बनाती है. 

यह भी पढ़ें: आपके घर में होंगे Meta और Apple के रोबोट्स, इंसानों जैसी होगी 'सूरत'

 इजरजेंसी के लिए मिलेगा ये फीचर 

Apple iPhone 16e के साथ यूजर्स को सेटेलाइट कम्युनिकेशन का सपोर्ट मिलेगा, जो इमरजेंसी के दौरान काम आएगा. मोबाइल नेटवर्क आने पर Apple iPhone 16e में Find My App का इस्तेमाल करके अपनी लोकेशन को शेयर कर सकेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement