scorecardresearch
 

Apple पर यूजर्स की बातचीत सुनने का आरोप, कंपनी यूजर्स को देगी 817 करोड़ रुपये का मुआवजा

Apple ने एक क्लास ऐक्शन लासूट सेटल करने के लिए 95 मिलियन यूएस डॉलर्स देने के लिए तैयार हो गया है. इस क्लास ऐक्शन लासूट में कंपनी पर Siri के जरिए लोगों की बातचीत रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया गया था. कंपनी अब इसे सेटल करने को तैयार है. अप्रूवल के बाद हर प्रभावित यूजर्स को कंपनी पैसे देगी.

Advertisement
X
Apple CEO Tim Cook/Reuters
Apple CEO Tim Cook/Reuters

पांच साल पहले ऐपल पर कई लोगों ने मिल कर मुकदमा किया था. ये मुकदमा बिना इजाजत के यूजर्स की बातचीत सुनने का था. ये एक क्लास ऐक्शन लॉसूट था और अब ऐपल इसे सेटल करना चाहता है. सेटलमेंट के लिए ऐपल 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी लगभग 817 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो गया है.

Advertisement

ऐपल पर ये आरोप लगा था कि वो अपने डिवाइसेज में Siri के ज़रिए यूजर्स की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ कर रहा था. आपको बता दें कि Siri ऐपल का वर्चुअल ऐसिस्टेंट है जो हर स्मार्टफ़ोन और ऐपल के दूसरे डिवाइसेज में मिलता है. 

इस क्लास ऐक्शन लॉसूट में ऐपल पर कई आरोप लगे थे. इनमे से एक आरोप था कि कंपनी Siri के ज़रिए लोगों की बातें बिना इजाज़त सुनता है. Siri ऐपल का वॉयस ऐसिस्टेंट है जो हर Apple के हर डिवाइसेज में दिया जाता है. 

आरोप ये भी लगाया गया कि ऐपल का वॉयस ऐसिस्टेंट Siri बिना यूजर परमिशन के लोगों की बात रिकॉर्ड करता है. यूजर्स की वॉयस रिकॉर्डिंग एडवार्टाइजर के साथ शेयर करने का भी इल्ज़ाम ऐपल पर लगया गया था. 

इन ऐपल यूजर्स को मिलेंगे पैसे...

Advertisement

17 सितंबर 2014 से 31 दिसंबर 2024 के बीच खरीदे गए ऐपल के Siri एनेबल्ड डिवाइसेज वाले यूजर्स को ऐपल पैसे दे सकता है. अगर ये सेटलमेंट अप्रूव्ड हो जाता है तो कंपनी हर यूजर को 20 डॉलर्स (लगभग 1720 रुपये) देगी. 

इन डिवाइसेज में iPhone, iPads, Apple Watches, MacBooks, HomePods, iPod touch और Apple TVs शामिल हैं. सभी यूजर्स अपने अलग अलग डिवाइसेज के लिए क्लेम कर सकते हैं, लेकिन मैक्सिमम पांच डिवाइस पर यूजर ही ऑप्शन होगा. 

वैसे ऐपल सेटलमेंट के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए 14 फरवरी को एक हियरिंग रखी गई है. इसी दिन अगर सेटलमेंट अप्रूव्ड होता है तो ऐसे में ऐपल अपने प्रभावित कस्टमर्स को नोटिस भेजेगा. जिन यूजर्स को ऐपल की तरफ़ से रीच आउट किया जाएगा उन्हें सिर्फ पैसा ही नहीं मिलेगा. पैसे के साथ ये भी कंपनी ये भी मेक श्योर करेगी कि उनके प्राइवेट फ़ोन कॉल्स परमानेंटली डिलीट हो जाएं. 

यूजर्स की जीत...

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये एक तरह से ऐपल यूजर्स के लिए जीत है, लेकिन अगर इस मामले का सेटलमेंट नहीं होता तो ऐपल पर इससे काफी बड़ा जुर्माना लग सकता था. क्योंकि अगर अमेरिका के वायरटेप ऐक्ट के तहत कोर्ट इस क्लास ऐक्शन लासूट में ऐपल को दोषी पा कर सजा सुनाता तो कंपनी को 1.5 बिलियन डॉल्स तक की पेनाल्टी देनी होती. 

Advertisement

अगर 1.5 बिलियन डॉलर्स की पेनाल्टी लगती तो तमाम यूजर्स जो इससे प्रभावित हुए हैं उन्हें मोटी रकम मिल सकती थी. लेकिन ऐपल यूजर्स की तरफ़ से क्लास ऐक्शन लॉसूट कर रहे वीकलों ने इस मामले को ऐपल के साथ सेटलमेंट करने की राह अख़्तियार की. 

दिलचस्प ये है कि ये क्लास ऐक्शन लासूट ऐपल पर पांच साल पहले लगाया गया था. हालांकि ऐपल ने अपनी गलती मानने से इनकार करते हुए एक तरह ये कहा है कि लोगों की वॉयस रिकॉर्डिंग सिरी से अनजाने में हुई. 

इस क्लास ऐक्शन लासूट के सेटलमेंट में कंपनी अनजाने में Siri ऐक्टिवेट होने की बात कही है जो Hey Siri फीचर के 2014 में लॉन्च होने के बाद हुई थी, जिसमें बिना यूजर्स के Hey Siri कहने के रिकॉर्डिंग स्टार्ट होने की बात सामने आई.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement