999 रुपये में Apple AirPods Pro मिल रहे हैं? क्या पिछले दिनों आपने भी ऐसी कोई रिपोर्ट पढ़ी या फिर चर्चा सुनी है. क्या आपको लगता है Apple का कोई प्रोडक्ट इतनी कम कीमत पर मिल सकता है. वैसे मिल तो सकता है, लेकिन इसकी शर्त बड़ी है. यानी आपको इस कीमत पर AirPods Pro खरीदने के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो आप Apple AirPods Pro को 18 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. दरअसल, आपको इस पूरे खेल को करीब से समझना होगा. आइए जानते हैं इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.
आप इस प्रोडक्ट को Flipkart से खरीद सकते हैं. यहां इसकी कीमत 18,999 रुपये है. इस पर 1000 रुपये का डिस्काउंट Kotak Bank कार्ड पर मिल रहा है. तो सवाल है कि आप इसे 999 रुपये में फिर कैसे खरीद सकते हैं.
इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर को समझना होगा. इस पर 18000 का डिस्काउंट नहीं बल्कि एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. मगर इस एक्सचेंज ऑफर के लिए आपको बड़ी कीमत चुकानी होगी.
AirPods Pro पर ये ऑफर तब मिलेगा, जब आप iPhone 12 को एक्सचेंज करेंगे. आप 17,500 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू हासिल कर सकते हैं. इस तरह के आप इसे 999 रुपये में खरीद सकेंगे. हालांकि, इस पर बेस्ट डील सिर्फ बैंक डिस्काउंट ही है. यानी आप 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद इन ईयरबड्स को 17,999 रुपये में खरीद सकेंगे.
ऐपल ने इन ईयरबड्स को साल 2019 में लॉन्च किया था. उस वक्त इनका प्राइस 24,900 रुपये था. कंपनी की मानें तो इसमें 24 घंटे का टोटल लिसेन टाइम मिलेगा. इसमें चार्जिंग केस का टाइम भी शामिल है. ये डिवाइसेस Apple H1 चिप के साथ आते हैं, जिसकी मदद से आपको बेहतरीन पेयरिंग और यूजेबिलिटी मिलेगी.
Apple AirPods Pro का सबसे ज्यादा हाईलाइट वाला फीचर- एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन विद ट्रांसपैरेंसी मोड है. इसकी मदद से यूजर्स अपने आसपास की आवाज सुन सकेंगे. इसमें तीन साइज के सॉफ्ट सिलिकॉन टिप्स मिलती हैं. पिछले साल कंपनी ने नए AirPods Pro लॉन्च किए हैं, जो H2 चिप के साथ आते हैं.